Buland kesari :- श्री माता वैष्णो देवी (Mata Vaishno Devi) भवन पर भी अब अन्य मंदिरों की तरह यज्ञ करने की सुविधा मिलेगी। इसके लिए पांच कुंडीय यज्ञशाला प्राचीन गुफा के ठीक नीचे बनाई गई है। श्राइन बोर्ड के सीईओ अंशुल गर्ग ने बताया है कि बोर्ड का पूरा फोकस है कि नए साल में कुछ ऐसी चीज़ें ऐड की जाएं जो भक्तों की यात्रा को और सुगम बनाएं। हम भवन और यात्रा मार्ग पर आवासीय सुविधाओं पर ज्यादा केंद्रित हैं। हमने बाण गंगा में नया यात्री सुविधा केंद्र बनाया है, जहाँ आपको यात्रा से सम्बंधित तमाम जानकारी मिलेगी। पंजीकरण, घोड़ा, पिट्ठू, बैटरी कार, आवास सब यहां से बुक हो सकेगा। नवजात बच्चों के स्तनपान के लिए उनकी माताओं की सुविधा हेतु स्तनपानकेंद्र, स्नानागार आदि सब उपलब्ध रहेगा ताकि यात्रा का आगाज़ पहले से भी बेहतर हो। बाण गंगा में हरिद्वार की तर्ज़ पर आरती भी शुरू की जा रही है। इसी तरह यात्रा मार्ग पर नए और सुविधा केंद्र नए साल से खुल रहे हैं। पूरे साल में तीन चार ऐसे बड़े प्रोजेक्ट हैं जो शुरू होंगे। भवन पर नया वैष्णवी आवास जिसमें 300 बैड होंगे। बैटरी चलित गाड़ियों का अलग से तीन मंजिला कार स्टैंड बनाया जा रहा है। भवन की अटका आरती की तर्ज़ पर हाल ही में श्राइन बोर्ड ने अर्ध कुंवारी में भी अलग से आरती शुरू कराई है। पहले गुफा आरती के दौरान यहाँ उसका प्रसारण होता था, यकीन अब आप यहाँ अलग से वैसे ही आरती कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त हमारे सबसे महत्वकांक्षी रोपवे प्रोजैक्ट से यह यात्रा इतनी आसान हो जाएगी जो कभी भक्तों ने सोचा भी नहीं होगा। खासकर बुज़ुर्ग, अक्षम, असमर्थ और दिव्यांग यात्री भी अब मातृ दर्शन का लाभ ले पाएंगे।
चॉपर सेवा सबके लिए नहीं है और सबके बस की बात भी नहीं। ऐसे में बड़े मंथन के बाद रोपवे बनाने का फैसला हुआ था, जो ताराकोट से सांझी छत तक जाएगा। हमने केंद्र सरकार की एजेंसी के माध्यम से इसे अंतिम रूप दिया है। सब कागजी कार्रवाई पूर्ण है, जल्द काम शुरू होगा। केबिन यूरोप से इम्पोर्ट होंगे। अगले वर्षों में विश्व स्तरीय रोपवे जल्दी भक्तों के लिए उपलब्ध होगा और यह कटरा से सांझी छत तक पहुँचने के लिए महज छह मिनट लेगा। और यही नहीं आम आदमी हेलीकाप्टर के मुकाबले दस गुना कम खर्च में यानी करीब 250 या 300 रुपए में यह यात्रा कर पाएगा। रोज़ करीब 10 हज़ार यात्री जा रोपवे से जा सकेंगे। इससे सभी भक्तों को एक बड़ी राहत मिलेगी। इससे यात्रियों की संख्या तो बढ़ेगी लेकिन दिलचस्प ढंग से भवन पर सुविधा मांगों के दवाब में भारी कमी आएगी। इस लिहाज़ से यह बोर्ड के लिए भी वरदान होगा क्योंकि भवन पर सीमित स्थान के चलते बढ़ती संख्या का प्रबंधन एक बड़ी चिंता थी।
नए साल पर भक्तों को पहली बार भवन पर रुकने के लिए फैमली रूम्स की सुविधा भी मिलेगी। इसके तहत 8 बिस्तर वाला कमरा मिलेगा जिसमें वाशरूम्स अटैच्ड होगा। साल 2022 तक भवन पर कुल आवासीय सुविधा 3 हज़ार बिस्तर की थी। अब पुराने दुर्गा भवन को नए सिरे से बनाकर यहाँ एक साथ तीन हज़ार और यात्रियों के ठहरने का विशेष प्रबंध किया गया है। खास बात यह कि यह निःशुल्क है। भक्तों को निशुल्क साफ़ सुथरी डॉरमेट्री पहले आओ पहले पाओ के आधार पर उपलब्ध कराई जाती है। इसी भवन में कुछ अलग कमरे भी बनाएगए हैं जिन्हें आप शुल्क देकर हासिल कर सकते हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.