jalandhar(Buland Kesari)-केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज चंडीगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर हैं। दोपहर 12:30 बजे वह मनीमाजरा में 24 घंटे पानी की सुविधा उपलब्ध कराने के प्रोजेक्ट का उद्घाटन करेंगे। इसके बाद वह मनीमाजरा में जनसभा को संबोधित करेंगे। यहां से केंद्रीय गृह मंत्री सीधे चंडीगढ़ सचिवालय पहुंचेंगे। जहां प्रशासक गुलाबचंद कटारिया, चंडीगढ़ के अधिकारियों और कुछ बीजेपी नेताओं के साथ लंच का कार्यक्रम है. इसके बाद वे तीनों नये कानूनों के क्रियान्वयन की प्रक्रिया को समझेंगे. इसके साथ ही तीन कानूनों से संबंधित ई-साक्ष्य,ई-सम्मान न्याय सेतु और न्याय श्रुति जैसे ऐप भी लॉन्च करेगा।
मनीमाजरा में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह जिस प्रोजेक्ट का उद्घाटन कर रहे हैं, उसमें 24 घंटे पानी की सप्लाई शुरू हो जाएगी। इसकी आधारशिला 13 नवंबर 2021 को रखी गई थी. इस परियोजना को 31 जनवरी 2024 तक पूरा किया जाना था। इस पर करीब 75 करोड़ रुपये की लागत आई है.
इसे स्मार्ट सिटी मिशन के तहत क्रियान्वित किया जा रहा है। प्रोजेक्ट तैयार करने के लिए करीब 22 किलोमीटर लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है. जबकि दो भूमिगत जलाशयों का भी निर्माण किया गया है। इससे मनीमाजरा के करीब 13700 उपभोक्ताओं को फायदा होगा।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे को देखते हुए चंडीगढ़ ट्रैफिक पुलिस कुछ सड़कें बंद रखेगी. इस संबंध में ट्रैफिक पुलिस ने एडवाइजरी जारी की है. शाह के दौरे के दौरान साउथ मार्ग पर एयरपोर्ट लाइट प्वाइंट से ट्रिब्यून चौक, ट्रिब्यून चौक से ट्रांसपोर्ट लाइफ प्वाइंट, रेलवे लाइट प्वाइंट,शास्त्री नगर लाइट प्वाइंट, किशनगढ़ चौक, मनीमाजरा पुलिस स्टेशन चौक से पूर्वा मार्ग पर शिवालिक गार्डन और सेंट्रल मार्ग पर रेलवे का दौरा किया।
लाइट प्वाइंट से मटका चौक तक की सड़कें दोपहर 12 बजे से 2 बजे तक और फिर शाम 4 बजे से 6 बजे तक बंद रहेंगी. पुलिस ने लोगों को इन क्षेत्रों से बचने और साइकिल ट्रैक, फुटपाथ और नो पार्किंग क्षेत्रों में अपने वाहन पार्क न करने की सलाह दी है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.