Buland Kesari, जालंधर: नगर निगम (Jalandhar Municipal Corporation) के नए एमटीपी (MTP) इकबालप्रीत सिंह रंधावा (Iqbalpreet Singh Randhawa) ने कार्यभार संभालते हुए सभी एटीपी (ATP) और इंस्पैक्टरों से कहा है कि शहर में अवैध निर्माण और अवैध कालोनियां बिल्कुल नहीं बननी चाहिए। जिस भी इलाके में अवैध निर्माण की शिकायत आई, वहां के इंस्पैक्टर और एटीपी सीधे तौर पर जिम्मेदार होंगे।
एमटीपी इकबालप्रीत सिंह रंधावा ने कहा कि अवैध निर्माण करवाने बिल्डर्स और आर्किटैक्ट के खिलाफ नगर निगम सख्त कार्रवाई करेगा। उन्होंने कहा कि शहर में किसी भी प्रकार की अवैध निर्माण बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे। क्योंकि इससे सरकार के राजस्व को काफी नुकसान हो रहा है।
एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी
एमटीपी रंधावा ने कहा कि उन्होंने सभी एटीपी और इंस्पैक्टर से शिकायतों की रिपोर्ट मांगी है। जिससे पता चल सके कि कितनी शिकायतें पैंडिंग हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम में फर्जी एनओसी को लेकर उन्हें जानकारी मिली है। इसके लिए संबंधित अफसर से रिपोर्ट मांगी गई है।
आपको बता दें कि नगर निगम में फर्जी एनओसी का खेल चल रहा है। इसमें आर्किटेक्ट चेतन गुप्ता और कालोनाइजर व कांग्रेसी नेता मनोज कुमार मंधोत्रा व मनु वडिंग के खिलाफ पुलिस कमिश्नर को चिट्ठी भेजकर एफआईआर दर्ज करवाने का कहा गया है।
आपको बता दें कि फर्जी एनओसी का खेल कई सालों से चल रहा है। यही नहीं, निगम के कुछ अफसर इस खेल में शामिल बताए जा रहे हैं। इस पूरे खेल को कुछ आर्किटैक्ट संचालित करते हैं। इसके साथ ही कुछ आर्किटैक्ट निगम के कुछ करप्ट अफसरों के साथ मिलकर रिश्वत उगाही का भी काम करते हैं।
पिछले साल आर्किटैक्ट राजविंदर सिंह और निगम इंस्पैक्टर सुखविंदर शर्मा को गिरफ्तार किया गया था। इन्होंने सीएलयू के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत मांगी थी, तब विजीलैंस ने आर्किटैक्ट राजविंदर को रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। बाद में इंस्पैक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया गया था। अभी दोनों जमानत पर हैं।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.