Buland kesari ;- Firing in Jalandhar – पंजाब सरकार (Punjab Government) और पंजाब पुलिस (Punjab Police) द्वारा लाख दावे के विपरीत जालंधर सैंट्रल (Jalandhar Central) हलके के गुरुनानक पुरा, एकता नगर, चौगिट्टी, भारत नगर, न्यू बशीरपुरा व कमल विहार में रेलवे लाइनों के साथ खुलआम चिट्टा (नशा) बेचा जा रहा है। इसे लेकर वीरवार रात को दो गुटों में गैंगवार (Gangwar) भी हुई और कई राउंड फायरिंग की गई।
जालंधर (Jalandhar) में वीरवार रात को गैंगवार हुई है। सूत्र बता रहे हैं कि जालंधर के गुरु नानक पुरा (Guru Nanak Pura) इलाके में दो पक्षों में गोली चली है। गोली चलने के बाद यहां भगदड़ मच गई। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जिस जगह गैंगवार हुई, वहां रोज चिट्टा बेचा जाता है। चिट्टा बेचने को लेकर दो गुटों में पहले लड़ाई हुई, फिर भी गोलियां चलाई गई।
इलाके के लोग बताते हैं कि सूर्या एंक्लेव अंडरपास से लेकर एकता नगर रेलवे फाटक, भारत नगर की गली नंबर-1 में रेलवे लाइन के पास, भारत नगर में लक्ष्मी नारायण मंदिर के पीछे रेलवे लाइन, इसके आगे न्यू बशीरपुरा, कमल विहार रेलवे फाटक के पास सरेआम चिट्टा बेचा जाता है।
इलाके के लोगों के माने तो शाम को अलग अलग नंबर की कारों में लोग आते हैं और रेलवे लाइन के पास खाली प्लाट में सरेआम चिट्टा बेचते हैं। चिट्टा बेचने को लेकर ही गैंगवार हुई है। गैंगवार के बाद मौके पर जीआरपी की टीम पहुंची थी, जिन्हें तीन राउंड खोखे मिले हैं।
जानकारी के मुताबिक एकता नगर में गोली चलने की सूचना पुलिस को आई थी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची और छानबीन किया। कहा जा रहा है की एकता नगर के पास रेलवे फाटक के पास दो ग्रुप आमने-सामने हुए थे इसके बाद गोली चली है।
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक इस इलाके में नशे का कारोबार किया जाता है। यहां आए दिन ड्रग्स बेचने को लेकर दो ग्रुपों में लड़ाई झगड़ा होता रहता है, पुलिस ने कई बार इनको पकड़ने की कोशिश की लेकिन सफलता नहीं मिली।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.