Buland kesari:- हरियाणा विधानसभा चुनाव का बिगुल बजते ही राजनीतिक हलचल बढ़ गई है। प्रशासन भी अपनी तैयारियों में जुट गया है। ऐसे में चुनाव में काले धन के उपयोग पर लगाम लगाने के लिए आयकर विभाग ने भी पूरी तैयारी कर ली गई है। इस बार गुड़गांव में राज्यस्तरीय हेडक्वॉर्टर बनाया गया है। इसके अलावा टोल फ्री नंबर और वट्सऐप नंबर भी जारी किया गया है, ताकि लोग इन दोनों नंबर पर काला धन से संबंधित जानकारी दे सकें। (चुनाव)जानकारी देने वाले का नाम आयकर विभाग गुप्त रखेगा। वहीं पूरे हरियाणा में 185 अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है, जो जिला निर्वाचन अधिकारियों की देखरेख में काम करेंगे।(चुनाव)प्रधान आयकर निदेशक चंडीगढ़ की तरफ से जारी सूचना के आधार पर काला धन को लेकर पूरी तैयारी की गई है। इसमें इनकम टैक्स विभाग की तरफ से चंडीगढ़ में कंट्रोल रूम तैयार किया गया है। इस संबंध में हरियाणा राज्य के लिए सूचना, शिकायतें प्राप्त करने के लिए टोल-फ्री नंबर 1800-180-2159 और वट्सऐप नंबर 8076864024 जारी किया गया है। यह 24 घंटे चालू रहेगा। लोगों इन नंबरों पर काला धन से संबंधित जानकारी दे सकते हैं। सूचना देने वालों की पहचान गोपनीय रखी जाएगी।
(चुनाव)185 अधिकारियों की लगाई गई है ड्यूटी
किसी विशेष जिले से संबंधित शिकायतों पर कार्रवाई के लिए प्रत्येक जिले में अधिकारियों और कर्मचारियों की टीमों को रखा गया है। प्रामाणिक जानकारी के आधार पर और पूछताछ के बाद, कानून के अनुसार उचित मामलों में नकदी आदि जब्त करने की कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए 185 अधिकारियों और कर्मचारियों को नियुक्त किया गया है। ये टीमें जिला निर्वाचन अधिकारी (डीईओ) के जिला नियंत्रण कक्ष के साथ-साथ जिला स्तर पर अन्य एजेंसियों के साथ काम करेंगी।
रेल और हवाई यात्रा पर भी रहेगी नजरइनकम टैक्स डिपार्टमेंट की तरफ से इस बार हवाई और रेल मार्क पर भी नजर रखी जा रही है। चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक एयर इंटेलिजेंस यूनिट (एआईयू) कार्यरत है, हवाई मार्ग से नकदी की आवाजाही पर निगरानी रखी जा रही है। चार्टर्ड विमानों पर भी कड़ी निगरानी रखी जा रही है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.