Buland kesari;-गिद्दड़बाहा के सीनियर नेता हल्का प्रभारी हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। मिली जानकारी के मुताबिक, शिरोमणि अकाली दल को अलविदा कह चुके हरदीप सिंह डिंपी ढिल्लों 28 अगस्त यानि के बुधवार को आम आदमी पार्टी में शामिल होने जा रहे हैं।
आपको बता दें कि डिंपी ढिल्लों सुखबीर बादल के काफी करीबी थे। गौरतलब है कि डिंपी ढिल्लों गिद्दड़बाहा से अकाली दल के प्रभारी भी थे और 2 बार अकाली दल की तरफ से कांग्रेस पार्टी के प्रधान राजा वड़िंग के खिलाफ चुनाव लड़ चुके हैं। कुछ दिनों पहले गिद्दड़बाहा में उप चुनाव को लेकर हलके में एक समारोह हुआ, लेकिन इस दौरान Dimpy Dhillon को उम्मीदवार ऐलान नहीं किया गया। इस वजह से वह पार्टी से नाराज चले आ रहे थे। गिद्दड़बाहा हलके से अकाली दल के प्रभारी और पार्टी की टिकट पर 2 बार चुनाव लड़ चुके हरदीप सिंह Dimpy Dhillon ने पिछले दिनों अकाली दल छोड़ने का ऐलान किया था। हरदीप सिंह Dimpy Dhillonने अकाली दल के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है और सोशल मीडिया पर एक संदेश में कहा है कि वह लगभग 35 वर्षों से अकाली दल की सेवा कर रहे थे और उन्होंने पार्टी के हर आदेश का पालन किया था। लेकिन इस साल जनवरी में सुखबीर सिंह बादल से अचानक कहा कि गिद्दड़बाहा से मनप्रीत सिंह बादल को अकाली दल में शामिल होकर चुनाव लड़ेंगे और वह को अपना देख लें।
आपको बता दें कि Dimpy Dhillon द्वारा शिरोमणि अकाली दल को छोड़ने के दौरान संकेत दिए थे कि आम आदमी पार्टी में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि आज Dimpy Dhillonने अपने समर्थकों के साथ बैठक करते हुए सुखबीर बादल पर आरोप लगाए हुए कहा कि उनसे सीट छीन ली गई है और उनसे सीट छीन कर कहते थे कि देख लो ये सियासत करनी है या नहीं। अगर सियासत नहीं करनी तो तलवंडी साबो चले जाए। Dimpy Dhillon ने कहा कि उन्हें आम आदमी पार्टी, कांग्रेस और बीजेपी से ऑफर मिलते रहे हैं, लेकिन उन्होंने हर एक को हाथ जोड़कर सभी को मना किया है। इस बीच Dimpy Dhillon ने भी आम आदमी पार्टी में शामिल होने के संकेत दिए थे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.