Buland kesari ;- मशहूर डेयरी ब्रैंड अमूल ने जनता को बड़ी राहत दी है। जी हां, अमूल दूध के दाम 1 रुपए प्रति लीटर घटा दिए गए हैं। यह पहला मौका है जब अमूल ने अपने दूध उत्पादों की कीमतों में इस तरह की कटौती की है। अब अमूल गोल्ड, अमूल टी स्पेशल और अमूल फ्रेश के 1 लीटर पाउच की कीमतें 1 रुपए से कम हो गई हैं, जो देश भर में आज यानी 24 जनवरी से लागू होने जा रही है।
जानकारी के अनुसार Amul Gold– 66 रुपए से घटकर ₹65, Amul Fresh– 54 रुपए से घटकर ₹53, Amul Tea Special – 62 रुपए से घटकर ₹61 हो गया है। इस कीमत में कटौती से उपभोक्ताओं को रोजाना के खर्चों में थोड़ी राहत मिलेगी, खासकर उन परिवारों को जिनकी दिनचर्या में अमूल का दूध महत्वपूर्ण हिस्सा है।
बता दें कि ऐसा यह पहली बार है जब अमूल ने दूध की कीमतों में कटौती की है, खासकर जब पहले दूध की कीमतों में वृद्धि की जा चुकी थी। हालांकि, अमूल ने इस कटौती के पीछे का कोई विशेष कारण नहीं बताया, लेकिन विशेषज्ञ इसे उपभोक्ताओं को राहत देने के उद्देश्य से उठाया गया कदम मानते हैं। ऐसा माना जा रहा है कि अमूल ने यह कदम बाजार में प्रतिस्पर्धा को ध्यान में रखते हुए और उपभोक्ताओं के हित में लिया है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.