Bulnd kesari ;- चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र ने भूकंप का केंद्र टिंगरी काउंटी में 10 किमी (6.2 मील) की गहराई पर बताया है। इसे एवरेस्ट के इलाके का उत्तरी प्रवेश द्वार कहा जाता है। चीन भूकंप नेटवर्क केंद्र के मुताबिक भूकंप के दौरान तेज झटके महसूस किए गए। इसके बाद बाद 4.4 तीव्रता तक के 150 से अधिक Aftershocks महसूस हुए।
न्यूज एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, भूकंप के केंद्र से 20 किलोमीटर (12 मील) के भीतर तीन कस्बे और 27 गांव हैं। इनकी कुल आबादी लगभग 6,900 है और 1,000 से ज्यादा घर तबाह हो गए है।
शिगाजे पूर्वोत्तर नेपाल में खुम्बू हिमालय पर्वतमाला में लोबुत्से से 90 किमी उत्तर-पूर्व में स्थित है, और यह तिब्बत का अंतिम सीमावर्ती शहर है, जो नेपाल-तिब्बत-भारत ट्राई-जंक्शन से अधिक दूर नहीं है। यह इलाका सिक्किम से मिलता है। शिगाजे को शिगास्ते के नाम से भी जाना जाता है जो भारत की सीमा के करीब है। शिगास्ते को तिब्बत के सबसे पवित्र शहरों में से एक माना जाता है। यह पंचेन लामा की पारंपरिक पीठ है, जो तिब्बती बौद्ध धर्म के एक प्रमुख व्यक्ति हैं। तिब्बत में पंचेन लामा, आध्यात्मिक गुरु दलाई लामा के बाद दूसरे नंबर की हैसियत रखते हैं।
हिमालय सब कॉन्टिनेंट में पिछले कुछ सालों में भूकंप आने की संख्या काफी बढ़ गई है। अक्सर भारतीय और यूरेशियाई टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव के कारण भूकंप से प्रभावित होते हैं। ये सही है कि भू-संरचना के मुताबिक हिमालय क्षेत्र में भूकंप आना कुदरती तौर पर स्वभाविक है। लेकिन पिछले कुछ सालों में इसकी रफ्तार काफी बढ़ी है। ऐेसे में भू-वैज्ञानिक के मन में यह सवाल उठने लगा है कि इसके पीछे कुदरती कहर या ‘ड्रैगन’ की करतूत की है।
वहीं चीन हिमालय के इन संवेदनशील इलाकों में लगातार कई बड़ी परि.योजनाएं बना चुका है। इन क्षेत्रों में प्राकृतिक के साथ जमकर खिलवाड़ ड्रैगन कर रहा है। पहाड़ों को अंदर से खोखला किया जा रहा है।
मंगलवार का भूकंप का केंद्र माउंट एवरेस्ट से लगभग 80 किलोमीटर (50 मील) उत्तर में था, जो दुनिया का सबसे ऊंचा पर्वत है। 1950 से अब तक ल्हासा ब्लॉक में 6 या उससे अधिक तीव्रता के 21 भूकंप आ चुके हैं, जिनमें से सबसे बड़ा भूकंप 2017 में मेनलिंग में आया 6.9 तीव्रता का भूकंप था। 2015 में नेपाल की राजधानी काठमांडू के पास 7.8 तीव्रता का भूकंप आया था, जिसमें देश के अब तक के सबसे भयानक भूकंप में लगभग 9,000 लोग मारे गए थे और हज़ारों लोग घायल हुए थे। मृतकों में माउंट एवरेस्ट बेस कैंप में हिमस्खलन की चपेट में आने से कम से कम 18 लोग मारे गए थे।
मेनलिंग तिब्बत की यारलुंग जांगबो नदी के निचले इलाकों में स्थित है, जहां चीन दुनिया का सबसे बड़ा जलविद्युत बांध बनाने की योजना बना रहा है। इस प्रोजेक्ट को लेकर भारत ने भी अपनी चिंताएं जाहिर की हैं> हालांकि, बीजिंग अपनी योजना के साथ आगे बढ़ रहा है। चीन ने 6 जनवरी को कहा कि ब्रह्मपुत्र नदी पर बनने वाले बांध से भारत और बांग्लादेश पर कोई नकारात्मक प्रभाव नहीं पड़ेगा।
बता दें कि इस पृथ्वी पर भारत की सबसे ऊँची पर्वत श्रृंखला हिमालय भारतीय तथा यूरेषियन प्लेट के टकराव के कारण बनी है। भारतीय विवर्तनीय परत (इंडियन प्लेट) का चीन की तरफ उत्तरी दिशा में विचलन चट्टानों पर लगातार दबाव डाल रहा है। जिससे वे अंदर से दोनों प्लेटें एक दूसरे के ऊपर चढ़ रही है। इसी कारण भारतीय और यूरेशियन टेक्टोनिक प्लेटों के टकराव से बने हिमालय क्षेत्र में ऐसी भूकंपीय गतिविधि आम है। इसकी जद में पूरा उत्तर और पूर्वी भारत, नेपाल, भुटान, तिब्बत और दक्षिणी चीन का क्षेत्र आता है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.