Buland kesari;-पंजाब में जालंधर के कस्बा बिलगा में एक अमेरिकी नागरिक बहू से ससुरालियों ने मारपीट कर दी। घटना के वक्त पीड़िता गर्भवती थी, इस दौरान उसके पेट पर लात भी मारी गई और महिला ने पकड़े फाड़ने के गंभीर आरोप भी लगाए हैं। इसे लेकर बीते दिन एनआरआई महिला ने थाना बिलगा की पुलिस को शिकायत दी गई है।
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि पुलिस घटना स्थल पर करीब ढ़ाई घंटे बाद पहुंची थी। इससे उसके काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा। एनआरआई महिला की हालत अब खतरे से बाहर है। उसका निजी अस्पताल में इलाज चल रहा है। हालांकि ससुरालियों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है।
बिलगा के गांव उपरपुर में ब्याही तुड़ कलां गांव की रजनीश कौर ने पुलिस को दी गई शिकायत में कहा है कि उसकी शादी करीब 8 साल पहले हुई थी। वह एक अमेरिकी नागरिक हैं। 28 अगस्त को वह अमेरिका से पंजाब आई थी। वह अपने पैतृक घर में रह रही थी। बीते दिन ससुराल के घर के कैमरे अचानक बंद हो गए तो वह शनिवार की सुबह अकेले ही कार में सवार होकर अपने ससुर के गांव उमरपुर आ गई।
जब वह घर में दाखिल हुई तो देखा कि कैमरे की तार काट दी गई थी, जिससे वह कैमरा बंद हुए हैं। बाद में उसके ससुराल वालों ने उसके साथ मारपीट शुरू कर दी। उसे घर से बाहर खींचने लगे, जिन्होंने उसके कपड़े फाड़ दिए और उसके पेट में लात मारी। उसने जैसे-तैसे 112 पर कॉल कर मामले की जानकारी पुलिस को दी। इसके बाद पीड़िता ने सारे मामले की जानकारी अपने माता-पिता को भी दी।
रजनीश ने कहा कि वह 3 माह की गर्भवती है। पिटाई करते हुए उन्होंने उसे अंदर बंद कर दिया और बाहर की बिजली भी काट दी। पुलिस के आने के बाद मीडिया और उसके माता-पिता के परिवार की मौजूदगी में पुलिस ने रजनीश को कमरे से बाहर निकाला और नूरमहल के सिविल अस्पताल ले गए। जहां उसकी हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे रेफर कर दिया था।
वहीं, रजनीश के ससुरालियों ने अपने ऊपर लगे सभी आरोपों को गलत बताया है। ससुर जसपाल सिंह और सास रछपाल कौर ने कहा कि उनकी बहू ने उन्हें पीटा था। उन्होंने कहा कि रजनीश के माता-पिता अपने साथ आदमी लेकर आये थे। जिसके कारण उन्होंने गेट अंदर से बंद कर लिया। उनके साथ मारपीट की गई, ऐसा नहीं कि उन्होंने ऐसा किया।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.