HomeJalandharDMA ने रच दिया इतिहास, चारों और हो रही वाह वाह! ⛔...

DMA ने रच दिया इतिहास, चारों और हो रही वाह वाह! ⛔ जालंधर में डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) ने पत्रकारों के लिए Smart4Bharat के सहयोग से किया Digital Media Training Workshop का आयोजन*

Date:

iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413
iTree Network Solutions +91-8699235413 iTree Network Solutions +91-8699235413

National News

Italy: ਰੋਮ ’ਚ ਭਾਰਤੀ ਅੰਬੈਸੀ ਦੀ ਨਵੀਂ ਇਮਾਰਤ ਦਾ ਕੀਤਾ ਗਿਆ ਉਦਘਾਟਨ

Buland kesari - ਪ੍ਰਵਾਸੀ ਭਾਰਤੀ ਆਪਣੀ ਮਾਂ ਭੂਮੀ ਭਾਰਤ...

Shocking! सहेली के “इश्क” में पागल महिला ने किया कांड !!

Buland kesari ;- उपमंडल तलवंडी साबो के गांव गतवाली...
iTree Network Solutions +91-8699235413

जालंधर ( बुलंदकेसरी.काम)  डिजिटल मीडिया एसोसिएशन (DMA) की तरफ से पत्रकारों के लिए स्मार्ट फॉर भारत के सहयोग से लायंस क्लब में डिजिटल मीडिया ट्रेंनिंग वर्कशॉप का आयोजन किया गया। यह ट्रेनिंग कैंप इतना कामयाब रहा कि सारे पंजाब में डिजिटल मीडिया Assosiation की वाह वाह हो रही है।

aryan academy
aryan academy

इस मीटिंग में विशेष तौर पर एसोसिएशन के प्रधान अमन बग्गा, चेयरमैन प्रदीप वर्मा, जनरल सेक्रेटरी अजीत सिंह बुलंद, चीफ कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह संधू, चीफ एडवाइजर जसविंदर सिंह आजाद, सीनियर उप प्रधान अमरप्रीत सिंह, स्क्रीनिंग कमेटी के हेड सुमेश शर्मा, पीआरओ धर्मेंद्र सोंधी, उप प्रधान नीतू कपूर उपस्थित हुए।

iTree Network Solutions +91-8699235413
india to abroad
india to abroad

इस मौके कार्यक्रम में मुख्य मेहमान के तौर पर सांसद सुशील रिंकू शामिल हुए। वही उन के साथ आप नेता हरजिंदर लाड्ढा, पारुल अरोड़ा भी शामिल हुए। इस मौके डीएमए की तरफ से सांसद सुशील रिंकू को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

iTree Network Solutions +91-8699235413

इस मौके सुशील रिंकू ने काफी समय तक इस कार्यक्रम का हिस्सा बने रहे व उन्होंने कार्यक्रम में पहुंचे विशेषज्ञों से डिजिटल मीडिया से संबंधित सवाल पूछे।

इस अवसर पर सुशील कुमार रिंकू ने वर्कशॉप में बतौर ट्रेनर पहुंचे राहुल आदाप तथा लवलीन कौर को स्मृति चिन्ह देखकर सम्मानित किया । इस मौके रिंकू की ओर से डिजिटल मीडिया के उत्तम कार्यों के लिए DMA के प्रधान अमन बग्गा को भी सम्मान चिह्न भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर सुशील कुमार रिंकू ने कहा कि पत्रकारों के लिए इतना जागरूकता भरा ट्रेनिंग कैंप मैंने पहले कभी नहीं देखा । उन्होंने कहा कि ऐसा ट्रेनिग वर्कशॉप का आयोजन कर डीएमए ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।

उन्होंने कहा कि ऐसे सेमिनार आयोजित करते रहना चाहिए। इसके लिए उन्होंने डिजिटल मीडिया एसोसिएशन तथा Smart4Bharat की खूब प्रशंसा की।

इस मौके कार्यक्रम की शुरुआत में अजीत सिंह बुलंद और जसविंदर आजाद ने DMA के बारे में बताते हुए कहा कि 2019 में संगठन की स्थापना हुई जिसके बाद से लेकर आज तक संगठन ने अनेकों समाजसेवी कार्यो में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया है कोरोना काल में भी संगठन के सदस्यों ने न सिर्फ मानव जाति की सेवा की बल्कि जीव जंतुओं के लिए भी खाना वितरित किया।

उन्होंने कहा कि डिजिटल मीडिया एसोसिएशन किसी प्रकार की राजनीति में या खींचातानी में नहीं पड़ती बल्कि संगठन का एक ही मनोरथ है पत्रकारों के हकों की आवाज बुलंद करना और सबको साथ लेकर चलना।

उन्होंने कहा कि यही कारण है कि उनके संगठन के साथ प्रिंट मीडिया, इलेक्ट्रॉनिक मीडिया और डिजिटल मीडिया सभी इकाइयों के सदस्य जुड़े हुए हैं।

इसके पश्चात संगठन के कोऑर्डिनेटर गुरप्रीत सिंह संधू ने स्मार्ट4भारत संस्था के बारे में विस्तृत जानकारी दी और बताया कि इस संस्था की ओर से राहुल अदाप को खास तौर पर मुंबई से ट्रेनिंग देने के लिए जालंधर बुलाया गया है। उन्होंने सॉफ्टवेयर इंजीनियर लवलीन कौर का भी कार्यक्रम में शामिल होने पर स्वागत किया।

इसके पश्चात मिस लवलीन कौर ने वेबसाइट संचालन वेब पोर्टल के लिए SEO के महत्व के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैसे एससीओ कर किसी भी खबर को केसे ज्यादा से ज्यादा वायरल किया जा सकता है। इसके अलावा उन्होंने वेबसाइट्स के कई पहलुओं के बारे में भी विस्तार से पत्रकारों को जानकारी दी।

उनके बाद राहुल आदाप ने सोशल मीडिया के अन्य प्लेटफार्म जैसे यूट्यूब इंस्टाग्राम आदि के विस्तृत ज्ञान से पत्रकारों को अवगत कराया। उन्होंने यूट्यूब पर कैसे वीडियो को वायरल करना है और कैसे अपने फेसबुक पेजों को या यूट्यूब चैनलों को हैक होने से बचाना है इस बारे में भी विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि किन-किन बातों का ध्यान रखकर यूट्यूब पर अपने चैनल को प्रसिद्ध किया जा सकता है। वीडियो वायरल करने की कई युक्तियों सिखाई ।

आखिर में आधे घंटे का सेशन रखा गया जिसमें पत्रकारों ने एक्सपर्ट्स से डिजिटल मीडिया से संबंधित कई जरूरी सवाल पूछे तकरीबन 30 के करीब सवालों के विशेषज्ञों द्वारा बेहद सटीक जवाब देकर पत्रकारों की शंकाओं का निवारण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे सांसद सुशील रिंकू ने भी कई सवाल पूछे और उनका जवाब प्रकार रिंकू प्रसन्न हुए।

आखिर में संगठन के प्रधान अमन बग्गा और चेयरमैन प्रदीप वर्मा ने कार्यक्रम में शामिल हुए सभी लोगों का आभार प्रकट किया।

इस मौके अन्य के अलावा रोहित सिद्धू, संदीप शर्मा, कुश चावला, जतिन बब्बर, यशपाल पहलवान, संजीव कपूर, सुनील कपूर,केवल कृष्ण,  वरुण गुप्ता, सुखविंदर सिंह लकी, जतिंदर रावत, नवीन जिंदल, सनी भगत, रमेश कुमार, पवन कुमार , मोहित सेखड़ी, कबीर सोंधी, एचएस चावला, संदीप बंसल, जसपाल सिंह, रंजन गुप्ता, वैभव बांसल, अनुराग कोंडल, एच एस चावला,दिलबाग सल्लन, लवप्रीत सिंह, रमेश कुमार, योगेश अग्रवाल, करण सेठी, सोनू छाबड़ा, साहिल अरोड़ा व रूपिंदर अरोड़ा समेत अनेकों पत्रकार मौजूद रहे।

DMA has created history, there is applause all around! ⛔ Digital Media Association (DMA) organized Digital Media Training Workshop for journalists in Jalandhar in collaboration with Smart4Bharat* #digitalmediaAssosiation #DMA #mediatraining

iTree Network Solutions
WhatsApp पर खबरें पाने के लिए हमारे Buland Kesari WhatsApp Group को Join करें
iTree Network Solutions +91-8699235413

Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.

Punjab News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Related News

Jalandhar Nagar Nigam Election News: Ward Number 56 ਵਿੱਚ 2 ਉਮੀਦਵਾਰ ਬੈਠੇ ਮੁਕੇਸ਼ ਸੇਠੀ ਦੇ ਹੱਕ ਵਿੱਚ, ਸੇਠੀ ਦੀ ਜਿੱਤ ਹੋਈ ਹੋਰ ਵੀ ਸੌਖੀ!

ਸ਼੍ਰੋਮਣੀ ਅਕਾਲੀ ਦਲ ਅੰਮ੍ਰਿਤਸਰ ਦੇ ਉੱਘੇ ਆਗੂ ਜਸਬੀਰ ਸਿੰਘ ਮਾਨ ਨੇ ਆਪਣੇ ਸਾਥੀਆਂ ਸਮੇਤ ਦਿੱਤਾ ਸੇਠੀ ਨੂੰ ਸਮੱਰਥਨ See Video: Mukesh Sethi ਦਾ ਸੰਦੇਸ਼ :...

You cannot copy content of this page