बुलंद केसरी न्यूज, तरनतारनः Tarn Taran के अन्तर्गत आते गांव एमा कलां में आज सुबह उस वक्त शोक की लहर दौड़ गई, जब जहां स्कूल पढ़ने जा रहे 11वीं कक्षा के छात्र की सड़क हादसे दौरान मौत हो गई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर Postmortem के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक युवक की पहचान Jagmeet Singh (17) निवासी गांव एमा कलां के रूप में हुई है, जो Tarn Taran के एक निजी स्कूल में 11वीं कक्षा का छात्र था।
इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक Jagmeet Singh के रिश्तेदारों ने बताया कि वह आज सुबह मोटरसाइकिल सवार होकर Tarn Taran के एक निजी स्कूल में पढ़ने के लिए आ रहा था तो वह हादसे का शिकार हो गया। उन्होंने बताया कि यह हादसा कैसे हुआ इस बारे अभी किसी को कोई जानकारी नहीं है।
बताया जा रहा है कि सड़क पर गिरने के कारण Jagmeet Singh के सिर में गहरी चोट लग गई जिसे राहगीरों ने तुरंत उपचार के लिए civil hospital में भर्ती करवाया लेकिन जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। हादसे की सूचना मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। बता दें कि Jagmeet Singh अपने मां-बाप का इकलौता बेटा था और इस घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।
1th class, student, going to school, dies, road accident, family members, cry, bad condition
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.