IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः National Sports Awards: भारत के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को मंगलवार एक भव्य समारोह में President Draupadi Murmu ने राष्ट्रीय खेल पुरस्कारों से सम्मानित किया। इसमें सबसे बड़ा सम्मान Khel Ratna Award Badminton की स्टार जोड़ी चिराग शेट्टी और सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी को मिला है, जबकि भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज Mohammed Shami को Arjun Award से नवाजा गया है।
बता दें कि Shami सहित 26 खिलाड़ियों को Arjun Award से नवाजा गया है। राष्ट्रपति भवन में आयोजित इस कार्यक्रम में जैसे ही खेल की दुनिया के इन stars का नाम पुकारा गया तो पूरा हॉल तालियों की गड़गड़हट से गुंज उठा। वहीं, Arjun Award से सम्मानित किये जाने के बाद Mohammed Shami Arjun Award को लेकर भावुक नजर आए। उन्होंने कहा कि, ‘ये किसी सपने के सच होने के जैसा है लोगों का सारा जीवन निकल जाता है, लेकिन इस Award को जीत नहीं पाते है। मुझे खुशी है कि मेरा नाम Arjun Award के लिए Nominate किया गया है।’
बताया जा रहा है कि Badminton खिलाड़ियों में Chirag Shetty और Satwiksairaj Rankireddy को 2023 में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रतिष्ठित मेजर ध्यानचंद Khel Ratna पुरस्कार के लिए चुना गया था। उन्होंने 2023 में एशियाई खेलों में अपना और Badminton में देश का पहला स्वर्ण पदक जीता। इसके अलावा एशियाई चैम्पियनशिप और इंडोनेशिया ओपन सुपर 1000 का खिताब भी जीता। बता दें कि यह पुरुष जोड़ी वर्तमान में मलेशिया ओपन सुपर 1000 में खेल रही है और इसलिए समारोह में शामिल नहीं हुई।
गौरतलब है कि Hockey के महान खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती के उपलक्ष्य में आम तौर पर 29 अगस्त को होने वाले खेल पुरस्कार समारोह को पिछले साल 23 september से 8 october तक हुए hangzhou asian games के कारण स्थगित कर दिया गया था।
जिक्रयोग्य है कि पिछले साल Mohammed Shami ने शानदार गेंदबाजी का नजारा पेश किया था, साल 2023 में खेले गए वनडे World Cup Tournament में Mohammed Shami ने सबसे ज्यादा विकेट अपने नाम दर्ज किए थे। शमी ने सात मैचों में 24 विपक्षी बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया था। Shami के शानदार प्रदर्शन के बदौलत भारतीय टीम ने फाइनल तक का सफर तय किया था। हालांकि भारतीय टीम को खिताबी मुकाबले में Australia के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था।
26 players, including, Mohammed Shami, were honored, Arjun Award, these 2 stars, received, Khel Ratna
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.