बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः बीते दिन महानगर के पासपोर्ट आफिस में CBI की टीमों द्वारा की गई छापामारी के बाद CBI ने पासपोर्ट अफसर सहित 3 अधिकारियों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। वहीं बताया जा रहा है कि इस दौरान CBI टीम ने 25 लाख रुपए का कैश तथा कई जरूरी दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया है।
CBI की करीब 7 घंटे चली रेड के बाद अधिकारियों को गिरफ्तार किया है। वहीं पकड़े गए अधिकारियों की पहचान अनूप सिंह passport officer, हरिओम असिस्टेंट Passport अफसर तथा संजय श्रीवास्त्व को गिरफ्तार किया है।
इस संबंध मिली जानकारी के अनुसार Team को पता चला था कि अधिकारी रिश्वत लेकर कम समय में Passport
जारी कर रहे थे। इनके कब्जे से 25 लाख कैश और 3 बैग समेत document जब्त किए हैं। तीनों को टीम Chandigarh ले गई है। जहां CBI की टीम अधिकारियों से लगातार पूछताछ की जा रही है कि वह रिश्वत लेकर अब तक कितने पासपोर्ट जारी कर चुके हैं।
वहीं इस संबंधी जनकारी देते हुए CBI से जुड़े एक सूत्र ने बताया कि बीते दिन एक व्यक्ति ने शिकायत दी थी कि हरिओम Passport जारी करने के लिए उनसे करीब 25 हजार रुपए की रिश्वत मांग रहा है। शिकायत के आधार पर आज टीम ने रेड का समय रखा था। CBI अधिकारियों ने रिश्वत के लिए दिए जाने वाले नोटों का serial number नोट किया और करीब 25 हजार रुपए पीड़ित को दे दिया और कहा कि उक्त पैसा जाकर रिश्वत मांगने वाले अधिकारी को दे दे। पीड़ित ने ऐसा ही किया। उसने जाकर पैसा उक्त अधिकारी को सौंप दिया।
पीड़ित व्यक्ति ने अपने पोती और पोते का Passport बनवाया था। जब वह पैसे देने पहुंचा तो CBI officer
ने उक्त officer को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अनूप सिंह और संजय श्रीवास्तव का नाम लिया। उसके बाद तीनों से पूछताछ शुरू की गई। preliminary inquiry में आरोपी हरिओम ने माना कि उक्त पैसा सभी अधिकारियों में बांटा जाता था।
जिक्रयोग्य है कि CBI की टीम शुक्रवार सुबह ही पासपोर्ट ऑफिस पहुंच गई थी। इसके अलावा टीम अनूप सिंह के घर भी पहुंची। हरिओम और संजय श्रीवास्तव को ऑफिस से पकड़ा गया, जबकि अनूप सिंह को घर से गिरफ्तार किया गया।
तीनों रिश्वत लेकर Indian government की गाइडलाइंस का उल्लंघन कर रहे थे। फिलहाल Jalandhar Regional Office में बैठने वाले कई उच्च officer के फोन बंद आ रहे हैं।
3 officers, including,passport, officer, arrested, in CBI, raid, in passport, office, cash, worth Rs 25 lakh ,and documents, seized
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.