Buland kesari ;- (पंजाब)संयुक्त किसान मोर्चा चंडीगढ़ में स्थाई धरना लगाने की तैयारी कर रहा है। इस संबंध में किरती किसान यूनियन जिला कमेटी नवांशहर की एक बैठक शहीद भगत सिंह नगर की अनाज मंडी में हुई। जिस में जिला प्रधान सुरिंदर बैस ,प्रदेश कमेटी सदस्य भूपिंदर सिह वड़ैच और जिला सचिव तरसेम सिंह बैस ने बताया कि ने खेती मंड़ी खरड़े को रद्द करवाने और मोदी सरकार 3 दरा मानी मांंगो को लागू करवाने के लिए विचार विमाार्श हुआ।
नेताओ ने कहा कि 5 मार्च को चंडीगढ़ में पक्का धरना लगाया जाएगा। जिसकी तैयारी के लिे गांवो में किसान और काशतकारो की मीटिंगो और रैलिया की जाएगी। आगे उन्होने बताया कि संयुकत किसान मोर्च के फैसले अनुसार 9 फरवरी को सदस्य पालीमेट मलविंदर कंग को मांग पत्र सौपा जाएगा। इस मांग पत्र में मांग कि जाएगी कि खेती मंडीकरन नीति रपद करने के लिए किसानो की आवाज बन कर सांसद के सैशन में सवाल किए जाए। तांकि केंद्र सरकार पर दबाव बनाया जा सके। इस मौके उप प्रधान सोहन सिंह अटवाल, परमजीत सिंह सहाबपुर, सुरिंदर महिरमपुर, जीवन बेगोवाल, अवतार सिंह सकोहपुर, करनैल सिंह उड़ापड़़, मेजर सिंह, राम जी दास सनावा. अवतार सिंह उड़ापड़, मकखन सिहं भानमाजरा व अन्य मौजूद रहे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.