IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, दुबईः Qutar से इस वक्त बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Qutar में मौत की सजा पाए 8 पूर्व Indian नौसैनिकों को वीरवार को बड़ी राहत मिली है। बता दें कि भारत सरकार की अपील पर सभी आठ लोगों की मौत की सजा पर रोक लगा दी गई है। Foreign Ministry ने बताया कि मामले को लेकर Qutar में स्थित Court का दरवाजा खटखटाया था और सुनवाई के दौरान अदालत ने सजा कम कर दी है।
अब America से आई बुरी खबर, Bhogpur के युवक की सड़क हादसे में हुई मौत
इस बात की पुष्टि भारतीय Foreign Ministry ने की है। बता दें कि जासूसी के कथित मामले में गिरफ्तार किए गए Indian नौसेना के आठ पूर्व कर्मियों को Qutar की एक अदालत ने october में मौत की सजा दी थी।
Police को मिली बड़ी कामयाबी, बोलेरो गाड़ी में लूटपाट करने वाले लुटेरे चढ़े Police के हत्थे, कई वारदातें हुई ट्रेस
भारतीय Foreign Ministry की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि, “Dahra Global Case में गिरफ्तार Former Navy officer को लेकर आए आज के उस फैसले पर हमने गौर किया है, जिसमें सजाएं कम कर दी गई हैं। Qutar के Court of Appeal के विस्तृत फैसले की हम प्रतीक्षा कर रहे हैं। इसके अलावा हमारा अगला कदम क्या होगा, इस पर भी निर्णय लेने के लिए हम कानूनी team के साथ-साथ परिवार के सदस्यों के साथ भी संपर्क में हैं।”
IND vs AFG: में खेली जाएगी, T20 series, सिर्फ इतने रुपये खर्च कर मिलेगी match ticket
Foreign Ministry ने कहा कि हम मामले की शुरुआत से ही Former Soldiers और उनके परिवार के साथ खड़े हैं और हम सभी Consular और कानूनी सहायता देना जारी रखेंगे। वहीं, हम इस मामले को Qutar के अधिकारियों के साथ भी उठाना जारी रखेंगे।
बेखौफ लुटेरों का आतंक, Sharp weapon के बल पर युवक को बनाया निशाना, Mobile और नकदी लूट मौके से फरार
गौरतलब है कि Qutar में स्थित Al Dahra Company में काम करने वाले आठों भारतीयों पर कथित तौर पर जासूसी करने का आरोप है। हालांकि अधिकारिक तौर पर Qutar ने आरोपों को लेकर कुछ नहीं कहा है।
8 former, Indian, sailors, arrested, Qutar, will not, hanged, big relief, on appeal, Government of India
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.