बुलंद केसरी न्यूज, गुरदासपुरः गुरदासपुर के अधीन आते गांव थाना में उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब थाना के रहने वाले अंतरराष्ट्रीय कबड्डी प्लेयर की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गांव खतराए कलां जिला अमृतसर में चल रहे कबड्डी कप के मैच के दौरान उनके सिर पर अचानक चोट लगी थी। जिसके बाद कुछ पलों के दौरान ही उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी मनप्रीत उर्फ मनु पुत्र मोहन सिंह के रूप में हुई। वहीं, मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है।
मृतक की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का पता चल सकेगा इस खिलाड़ी की मौत होने से कबड्डी जगत को ना पूरा होने वाला घाटा पड़ा है। मन्नू मसाना की मौत के बाद पूरे इलाके में शौक की लहर दौड़ गई है तथा माहौल गमगीन हो गया है। बता दें कि मनु मसाना ने पहला मैच न्यूजीलैंड में खेला था, जिसके बाद उसकी चर्चा पूरे कबड्डी जगत में होने लगी थी।
मिली जानकारी के अनुसार, गुरदासपुर जिले के डेरा बाबा हलके से संबंधित मसाना गांव के सरपंच बिक्रमजीत सिंह ने बताया कि मनु गांव के प्रतिभाशाली अंतरराष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी थे। उन्हें कबड्डी में उनकी जाफी के लिए जाना जाता था। उन्होंने बताया कि पिछले महीने ही उनके पिता मोहन सिंह का निधन हो गया था। और हाल ही में वह न्यूजीलैंड से कबड्डी खेलकर लौटा है। उनके परिवार में उनके छोटे भाई प्रभजोत सिंह, पत्नी और एक बच्चा है।