बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसरः दिवगंत पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला को झारखंड के एक पुलिसकर्मी द्वारा आतंकवादी बताया गया है। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। जिसके बाद मूसेवाला के फैंस भड़क गए और अब पुलिस अधिकारी ने इस गलती के लिए माफी मांग ली है। उनका कहना है कि यह सब अनजाने में उनसे हो गया है।
मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला कुछ दिन पहले का है जब जमशेदपुर में सीतारामडेरा थाना के एसएचओ भूषण कुमार ने इलाके में नाका लगा रखा था, तभी एक व्यक्ति बुलेट पर आया। एसएचओ ने बिना हेलमेट ना होने के कारण बुलेट को रोक लिया। बुलेट पर व्यक्ति ने सिद्धू मूसेवाला का स्टिकर लगा रखा था। यह देख एसएचओ भूषण कुमार भड़क गए और बोले- जिसे तुम आइडियल मान रहे हो, सिद्धू मूसेवाला को जो एक आतंकी है। दूसरा तुमने हेलमेट नहीं पहन रखा।
बता दें कि जब झारखंड पुलिस के एसएचओ भूषण कुमार से बातचीत की गई तो उन्होंने अपनी गलती मानते हुए माफी मांग ली है। उन्होंने कहा कि मेरा इरादा किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाने का बिल्कुल भी नहीं था। यह एक मानवीय भूल थी और मेरी जुबान फिसल गई जिसके लिए मैं माफी मांगता हूं।’ पुलिसकर्मी ने कहा कि मेरी संवेदनाएं उनके परिवार और शुभचिंतकों के साथ हैं। मैं भी सिद्धू मूसेवाला के लिए न्याय और उनके परिवार की भलाई की अरदास करता हूं।
Dear @Jsr_police ,@JharkhandPolice, this so called
cop is calling @iSidhuMooseWala an Indian Punjabi Singer & Rapper a "Terr*rist" without any reason he is defaming Sidhu…!! WE WANT STRICT ACTION AGAINST THIS COP IN NEXT 24hrs!#JusticeForSidhuMoosewala #SidhuMooseWala pic.twitter.com/LFKRXLkjE0— SIMRAN KAUR♡ (@Simrankaur0408) August 20, 2023
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.