बुलंद केसरी न्यूज, चंडीगढ़ः आम आदमी पार्टी ने पंजाब में गठबंधन को तगड़ा झटका देते हुए आगामी लोकसभा चुनाव पंजाब में सभी 13 सीटों पर अकेले चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। इस दौरान पंजाब की पर्यटन मंत्री अनमोल गगन मान ने कांग्रेस के साथ गठबंधन करके चुनाव लड़ने से मना करते हुए ऐलान किया है कि आम आदमी पार्टी पंजाब में अकेले लोकसभा चुनावों को लड़ेगी। उन्होंने कहा कि हमें किसी से गठबंधन की जरूरत नहीं है। जबकि वित्त मंत्री पंजाब हरपाल सिंह चीमा आप-कांग्रेस के गठबंधन के सवाल पर कह चुके हैं कि बड़े मकसद के लिए छोटे-मोटे मन-मुटाव भुलाने पड़ेंगे।
इस संबंध में पंजाब की टूरिज्म एवं कल्चर अफेयर्स मंत्री अनमोल गगन मान ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस की और आम आदमी पार्टी के अकेले चुनाव लड़ने का बयान दिया है। मंत्री अनमोल गगन मान ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने पिछले इन्वेस्टर समिट में हर तीन महीने बाद विभिन्न उद्योगों के समिट करने बारे घोषणा की थी। जिसके तहत अब पहला टूरिज्म समिट किया जा रहा है। इसके लिए पंजाब सरकार ने काफी मेहनत कर पॉलिसी बनाई है।
जिक्रयोग्य है कि पंजाब की सियासत में अब मंत्री अनमोल गगन मान के इस बयान की चर्चाएं जोर पकड़ने लगी हैं। जबकि अब तक लोकसभा चुनावों के लिए आप और पंजाब कांग्रेस का गठबंधन तय माना जा रहा था। दरअसल, पंजाब का पहला 3 दिवसीय इन्वेस्टर/टूरिज्म समिट एवं ट्रैवल मार्ट 11 सितंबर से शुरू होगा। मंत्री मान ने बताया कि CM ने जयपुर, हैदराबाद और मुंबई में रोड शो करते हुए इंडस्ट्रियलिस्ट से बातचीत की गई।
पंजाब की प्रेजेंटेशन दिखाते हुए उन्हें बताया गया कि पंजाब टूरिज्म के क्षेत्र में कितनी ऊंचाई छू सकता है। 11 सितंबर को इन्वेस्टर समिट और फिर पूरा दिन ट्रैवल मार्ट चलेगा। देश के विभिन्न हिस्सों से टूरिस्ट ऑपरेटर इसमें शामिल होंगे। उन्होंने पंजाब के टूरिज्म क्षेत्र के लिए जा रहे प्रयासों से सफलता मिलने की उम्मीद जताई है।
गगन मान ने बताया कि भगवंत मान पिछले साल एडवेंचर नीति और वाटर पॉलिसी लाए। अब वैलनेस टूरिज्म पॉलिसी लाई जा रही है और कल्चर पॉलिसी भी लगभग तैयार है। पहली बार एंटरटेनमेंट पॉलिसी भी तैयार की गई है। पंजाब सरकार ने एक साल मजबूती से काम किया है। उन्होंने इस समिट में देश-विदेश में बैठे और पंजाब में निवेश करने की इच्छा रखने वाले एनआरआई निवेशकों के आने की भी उम्मीद जताई।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.