बुलंद केसर ब्यूरो, मोहालीः मोहाली के अंतर्गत पड़ते कुराली फोकल प्वाइंट से इस वक्त की बड़ी खबर सामने आ रही है, जिसके तहत एक chemical factory में भयंकर आग लग गई जिसमें करीब 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं आग लगने की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची करीब fire brigade की 24 गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही है। बताया जा रहा है कि तेज हवा चलने के कारण आसपास की फैक्टरियों में भी आग लगने की आशंका बनी हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार कुराली में focal point स्थित केमिकल फैक्ट्री में दोपहर को करी डेढ़ बजे दो जोरदार धमाके हुए, जिससे फेक्टरी में भयानक आग लगी है। आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग ने अपना रौद्र रूप धारण किया हुआ। आग लगातार फैलती जा रही है। आग की ऊंची-ऊंची लपटें निकल रही है और धुएं का गुबार छाया हुआ है। लगभग 2 दर्जन से अधिक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां आग बुझाने में लगी हुई हैं। अभी तक आग पर काबू नहीं पाया गया है। बताया जा रहा है कि इस आग में करीब 8 लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं। इनमें से 3 को मोहाली रेफर कर दिया गया है। जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है। बाकी 5 कुराली के अस्पताल में भर्ती किए गए हैं। मौके पर मोहाली के अलावा रोपड़ की हेल्थ टीमों को भेज दिया गया है।
वहीं सूत्रों अनुसार factory के अंदर से धमाकों की आवाज आ रही है। आसपास के इलाके में आंखों में जलन और सांस लेने में तकलीफ होने लगी है। केमिकल फैक्ट्री की वजह से यहां स्थिति काफी खतरनाक हो चुकी है। आसपास और भी फैक्ट्रियां हैं। ऐसे में आग फैलने की सूरत में इलाके में बड़ा हादसा हो सकता है। यह आग फैक्ट्री के अंदर रखे हुए केमिकल में लगी हुई है। इस कारण यह बढ़ती जा रही है। अब इस आग को बुझाने के लिए मोहाली से विशेष केमिकल मंगाया जा रहा है।
बता दें कि chemical factory में आग अभी भी तेजी से बढ़ती जा रही है और आसपास की दूसरी फैक्ट्री में भी आग का खतरा बना हुआ है। प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर दूसरी फैक्ट्री से भी मजदूरों को बाहर निकलना शुरू कर दिया है। फायर ब्रिगेड के कर्मचारी बड़ी सावधानी के साथ आग को बुझा रहे हैं, क्योंकि यह केमिकल ड्रम फटने के साथ बाहर आने की संभावना है।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.