बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar Latest News: महानगर के अंतर्गत आते अवतार नगर में बीती रात हुए धमाके में घायल हुए व्यक्ति की आज लुधियाना के DMC अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतक की पहचान इंद्रपाल सिंह घई के रूप में हुई है। धमाके में अब तक 6 लोगों की मौत हो चुकी है। इससे पहले बीती रात इस धमाके में इंद्रपाल के पिता यशपाल घई, उनकी पत्नी रुचि, बच्चे दीया, मंशा और अक्षय की मौत हो गई। जिक्रोयग्य है कि धमाके में मृतक यशपाल घई की पत्नी बलबीर कौर जो घटना के वक्त पड़ोसियों के घर गई हुई थी सुरक्षित बच गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार बीती रात हादसे के वक्त सारा परिवार ड्राइंग रूम में TV पर क्रिकेट का मैच देख रहा था। इस बीच अचानक घर के फ्रिज में एक जोरदार धमाका हुआ। इसके बाद पूरे घर में आग लग गई। गैस की गंध इतनी तेज थी कि घर के भीतर बैठे परिवार के सदस्य कुछ सोच-समझ पाते बेहोशी की हालत में आग में घिर गए। धमाके की आवाज सुनकर पड़ोसी आए तो उन्होंने भयानक आग देखकर तुरंत फायर ब्रिगेड को फोन किया।
वहीं इस संबंधी जानकारी देते हुए मृतक यशपाल घई के भाई राज घई ने बताया कि उनके भाई ने अभी 7 महीने पहले ही एक नया डबल डोर रेफ्रिजरेटर (refrigerator ) खरीदा था। देर रात उसके कंप्रेसर में जोरदार धमाका हुआ और उसके बाद घर में आग लग गई। घर के भीतर बैठे उनके भाई जिनकी उम्र करीब 65 साल के करीब थी, उनका बेटा-बहू और 3 बच्चों को घर से निकलने का मौका नहीं मिला। जबकि उनकी बुजुर्ग भाभी घर से बाहर थी, वह सुरक्षित हैं।
फ्रिज के कंप्रेसर में ब्लास्ट के बाद घर के साथ-साथ गली में भी गैस फैली हुई थी। घर में गैस के कारण इतनी भीषण आग लगी हुई थी कि fire brigade विभाग के कर्मचारी देर रात तक इस पर काबू पाने में लगे रहे। आगजनी की सूचना मिलते ही पहले तुरंत दो गाड़ियां मौके पर पहुंची थी, लेकिन आग काबू में न आने पर फिर और अग्निशमन विभाग की गाड़ियां मौके पर बुलानी पड़ी।
fire brigade के कर्मचारियों ने ही घर में बुरी तरह से झुलसे लोगों को बाहर निकाला। जिसके बाद उन्हें तुरंत सिविल अस्पताल में पहुंचाया गया। सिविल अस्पताल में डॉक्टरों ने परिवार 3 के सदस्यों को मृत घोषित कर दिया, जबकि दो की हालत गंभीर देख उन्हें एक निजी अस्पताल में रेफर किया। जहां इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। जबकि एक की मौत सोमवार सुबह हुई।
वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर Congress, BJP and Aam Aadmi Party के नेता पहुंचे। जालंधर वेस्ट के विधायक शीतल अंगुराल के भाई राजन अंगुराल ने कहा कि यशपाल घई की बहू रुचि मेरी चचेरी बहन थी। वह हादसे से इतने स्तब्ध हैं कि उनके पास बोलने के लिए कोई शब्द नहीं है। राजन अंगुराल के बाद मौके पर जालंधर के MP सुशील रिंकू पहुंचे।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.