बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar Crime News:महानगर के अंतर्गत आते आटवर एंकलेव फेस -3 में वीरवार को अपने-पिता-माता और भाई के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर आज कोर्ट में पेश किया। जबकि उसकी पत्नी बच्चों सहित फरार है। पेशे से सिक्योरिटी गार्ड बेटे ने जायदाद के लिए मां-बाप और भाई की गोलियां मार कर हत्या कर दी थी। जालंधर के टावर इंकलेव फेस तीन में वीरवार को हरप्रीत ने वारदात को अंजाम दिया था। वहीं पुलिस जांच में सामने आया है कि प्रापर्टी विवाद के चलते आरोपी ने तीनों पर कुल 7 राऊंड फायर किए थे।
इस संबंधी जानकारी देते हुए SSP मुखविंदर सिंह भुल्लर ने बताया कि तीनों मृतकों के शव का पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवा दिया है। रिपोर्ट में पता चल पाएगा कि उक्त आरोपी ने तीनों पर कितने रौंद फायर किए। वहीं इस मामले में आरोपी की पत्नी जांच के दायरे में हैं। घटना के वक्त वह अपने बच्चों सहित मायके गई हुई थी। मगर पारिवारिक सदस्यों के अनुसार पत्नी की वजह से ही वह घर पर कब्जा करने की कोशिश करता था। इसलिए पुलिस जल्द मामले में आरोपी की पत्नी से भी पूछताछ करेगी।
वहीं इस मामले में करतारपुर DSP बलबीर सिंह ने बताया कि हरप्रीत ने वारदात को दोपहर करीब ढाई बजे अंजाम दिया। इसके बाद वह थिएटर में कॉमेडी मूवी देखने चला गया। इसके बाद उसने लांबड़ा थाने आकर सरेंडर कर दिया। पुलिस के सामने उसने अपना जुर्म कबूल किया। उसने बताया कि वह हत्या कर आया है, तीनों के शव टावर एन्क्लेव फेस-3 में स्थित उसके घर में पड़े हैं। जिसके बाद पुलिस ने तुरंत आरोपी को हिरासत में लिया और मौके पर पहुंच कर जांच शुरू की। जहां से पुलिस ने खून से लथ-पथ तीनों के शव बरामद किए। पुलिस ने क्राइम सीन से 2 लाइसेंसी हथियार भी कब्जे में लिए हैं।
मामले की जानकारी देते मृतक जगबीर सिंह के भाई रघुवीर सिंह ने बताया कि जगबीर सिंह अपने परिवार के साथ अमृतसर के अजनाला स्थित एक गांव में रहता था। मगर दोनों भाई एक साथ रहना चाहते थे। जिसके चलते जगबीर सिंह ने टावर एन्क्लेव फेस-3 में जगह लेकर घर बनवाया था। यहां वह सिक्योरिटी गार्ड के तौर पर काम करते थे।
वारदात में मारे गए लोगों की पहचान जगबीर सिंह (पिता), अमृतपाल कौर (मां) और गगनदीप सिंह (भाई) के रूप में हुई है। वहीं, आरोपी की पहचान हरप्रीत सिंह के तौर पर हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना लांबड़ा की पुलिस ने हत्या, आर्म्स एक्ट सहित विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर लिया है।
Jalandhar, Triple Murder Case, Killer, parents, brother, presented, court, the murder, the accused, had gone, the theater, watch, comedy movie.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.