Sikh Attack in USA News: (BulandKesari.Com)- अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर में एक कार हादसे के बाद 30 वर्षीय एक युवक ने हैवानियत दिखाते हुए 66 वर्षीय बुजुर्ग सिख के सिर पर ताबड़तोड़ कई वार किए, जिससे बुजुर्ग के सिर में लगी चोट गंभीर की वजह से उनकी मौत हो गई। पिछले बृहस्पतिवार को क्वींस में एक वाहन से हुई मामूली टक्कर के बाद उसमें सवार 30 वर्षीय गिल्बर्ट ऑगस्टिन ने बुजुर्ग सिख जसमेर सिंह पर हमला कर दिया था।
जेल के DSP Joginder Deshwal का निधन, जिम में एक्सरसाइज के दौरान आया हार्ट अटैक
यह न्यूयॉर्क में पिछले एक हफ्ते में किसी सिख व्यक्ति पर हमले की दूसरी घटना थी। पिछले हफ्ते न्यूयॉर्क में 19 वर्षीय एक सिख युवक उस समय हमले का शिकार हुआ था, जब वह रिचमंड हिल में बस से गुरुद्वारा जा रहा था। 26 वर्षीय क्रिस्टोफर फिलिपो ने युवक के सिर के पीछे मुक्का मारा था, उसकी पगड़ी उतारने की कोशिश की थी और उससे कहा था, “हम इस देश में (पगड़ी) नहीं पहनते हैं।” न्यूयॉर्क सिटी के मेयर एरिक एडम्स ने जसमेर सिंह पर हमले की निंदा करते हुए समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित करने की प्रतिबद्धता जताई है।
कंजक पूजन के दिन इंसानियत शर्मसार, 5वीं कक्षा में पढ़ती बच्ची को व्यक्ति ने बनाया हवस का शिकार, आरोपी गिरफ्तार
एडम्स ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “जसमेर सिंह इस शहर से प्यार करते थे और अपनी दुखद मौत से पहले बहुत कुछ पाने के हकदार थे। उन्होंने कहा, “इस चुनौतीपूर्ण पल में इस महत्वपूर्ण समुदाय की जरूरतों पर चर्चा करने के लिए हमारी टीम इस सप्ताह सिख नेताओं के साथ बैठक करेगी।”
‘न्यूयॉर्क डेली न्यूज’में प्रकाशित खबर में न्यूयॉर्क पुलिस विभाग के 102 प्रीसिंक्ट की पुलिस ने ऑगस्टिन पर हत्या और हमले का आरोप लगाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि शनिवार को क्वींस में दोषी ठहराए जाने के बाद ऑगस्टिन को हिरासत में रखा गया है। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह और ऑगस्टिन की कार पिछले बृहस्पतिवार को आपस में टकरा गई थीं, जिससे दोनों वाहनों में खरोंचें आई थीं। जैसे ही सिंह ने 911 पर कॉल करने की कोशिश की, एक व्यक्ति ने कथित तौर पर कहा “पुलिस नहीं, पुलिस नहीं” । और फिर उसने उनका फोन ले लिया। रिपोर्ट के अनुसार, सिंह कार से बाहर निकले और अपना फोन वापस पाने की कोशिश में ऑगस्टिन का पीछा किया। इस दौरान दोनों में बहस हुई और सिंह ऑगस्टिन से अपना फोन लेकर कार में लौट गए। इससे गुस्साए ऑगस्टिन ने सिंह के सिर और चेहरे पर तीन बार मुक्का मारा।
Jalandhar में लुटेरों का आतंक, श्री देवी तालाब मंदिर माथा टेकने जा रहे व्यक्ति को बनाया निशाना, Mobile छीन मौके से फरार
रिपोर्ट में कहा गया है कि ऑगस्टिन के वार से सिंह जमीन पर गिर गए और उनके सिर में गंभीर चोट आई। इसके बाद ऑगस्टिन घटनास्थल से फरार हो गया। रिपोर्ट के मुताबिक, सिंह को गंभीर अवस्था में अस्पताल ले जाया गया,जहां मस्तिष्क में लगी चोट के कारण उनकी मौत हो गई।
See This Video : धर्म और कर्म का अनोखा मिश्रण : खालसा जी का AUTO
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.