IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Jalandhar News: दशहरा पर्व आज शहर में धूमधाम से मनाया जा रहा है। पिछले 9 दिन से चल रहे धार्मिक कार्यक्रम का रावण दहन के पास अंत किया जाएगा। भगवान श्री राम आज रावण का वध करेंगे। बताया जा रहा है कि शहर में कुल 20 कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे जिसकी अनुमति Police से ले ली गई है। वहीं, दशहरा पर्व को लेकर DCP Ankur Gupta ने बताया कि इन कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो इसलिए पुलिस के 1200 जवान तैनात किए गए हैं।
Police के साथ-साथ फायर ब्रिगेड के कर्मचारी भी पूरी तरह से सतर्क हैं। पुलिस के जवान आदर्श नगर, बर्ल्टन पार्क, बस्ती शेख घास मंडी, लाडोवाली रोड आदि स्थानों पर तैनात रहेंगे। जहां भी बड़े कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे वहां पुलिस कर्मचारियों की ड्यूटियां लगा दी गई हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, श्री देवी तालाब मंदिर में स्थित महाकाली मां के प्राचीन मंदिर के कपाट आज खुलेंगे। सुबह विधिवत हवन किया जाएगा जिसके बाद पंडित पूजा करेंगे और फिर माता रानी के दरबार के कपाट खोले जाएंगे। साल 2001 में नवरात्र के दिन मां काली की मूर्ति को मंत्रोच्चार के साथ विजय दशमी के दिन स्थापित किया गया था। बता दें कि विजय दशमी के दिन हजारों की संख्या में भक्त मां काली के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं।
इस संबंधी श्री महाकाली मंदिर दशहरा कमेटी के प्रधान तरसेम कपूर ने बताया कि कमेटी हर साल दशहरा का पर्व मनाती है। इस बार पर्व को मनाने के लिए लगभग 1 महीने पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी थी। उन्होंने बताया कि इस बार लगभग 80 फुट के रावण, कुंभकर्ण और मेघनाद के पुतले ग्राउंड में देखने को मिलेंगे और लंका दहन भी की जाएगी।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.