IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी न्यूज, कपूरथलाः जिले के अंतर्गत आती गांव दोना में दो बच्चियां खेलते-खेलते 11 हजाार वोल्टेज की हाईटेंशन तारों की चपेट में आ गईं। जिसमें एक बच्ची की मौत हो गई, जबकि एक बच्ची गंभीर रूप से घायल हो गई। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को कब्जे में लेकर पस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मृतक बच्ची की पहचान राजदीप कौर (8) के रूप में हुई है। जबकि घायल बच्ची की पहचान कोमलप्रीत कौर के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार धालीवाल दोना गांव में रहने वाले धर्मपाल की 15 वर्षीय बेटी राजदीप कौर अपनी सहेली 8 वर्षीय कोमलप्रीत कौर के साथ घर की छत पर खेल रही थीं। कोमलप्रीत कौर के पिता का नाम जसबीर सिंह है और वह इसी गांव में रहते हैं। जिस घर की छत पर दोनों लड़कियां खेल रही थीं, उसके ऊपर से 11 हजार वोल्टेज की हाईटेंशन लाइन गुजरती है। खेलते समय अचानक दोनों लड़कियों को करंट ने अपनी तरफ खींच लिया जिसकी वजह से वह बुरी तरह झुलस गईं।
दोनों बच्चियों की चीखें सुनकर घरवाले आए और उन्होंने दोनों लड़कियों को आनन-फानन में इलाज के लिए कपूरथला सिविल अस्पताल पहुंचाया। वहां ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर नवदीप कौर ने जांच के बाद राजदीप कौर को मृत घोषित कर दिया। कोमलप्रीत का इलाज चल रहा है। कपूरथला सदर थाना पुलिस ने घटना की जांच शुरू कर दी है। SHO सोनमदीप कौर ने बताया कि परिजनों की शिकायत मिलने का इंतजार है। उसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.