IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः City Crime महानगर में लगातार क्राइम का ग्राफ बढ़ रहा है। वहीं अपराधी आए दिन वारदातों को अंजाम देकर पुलिस के समक्ष चुनौती पेश कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला महानगर के अंतर्गत आती गार्डन कालोनी में सामने आया, जहां अज्ञात लोगों ने tuition teacher की बेरहमी से हत्या कर दी। हत्या का खुलासा उस वक्त हुआ जब मृतका का बेटे ने सुबह महिला का शव देखा।
जिसके बाद उसने शोर मचाया और लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है, वहीं अज्ञात हत्यारे के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं मृतक महिला की पहचान पूजा के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक महिला सुंदर नगर चौक भामियां रोड गार्डन कालोनी की रहने वाली है तथा घर पर tuition पढ़ाने का काम करती थी। स्थानीय लोगों के अनुसार अज्ञात व्यक्ति ने घर में घुस कर उसकी हत्या की है। बताया जा रहा है कि महिला के साथ लूट भी हुई है। फिलहाल Police मामले की जांच कर रही है। सूत्रों मुताबिक पूजा के घर पर किराएदार भी रहते है। इसलिए पुलिस विभिन्न एंगलों पर जांच कर रही है। आज सुबह पूजा के बेटे चीकू ने खून से लथपथ मां को देख मोहल्ले में शोर मचाया। जिसके बाद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचित किया।
वहीं वारदात की सूचन मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी मुंडिया की Police द्वारा शव कब्जे में लिया जा रहा है। आस-पास के CCTV कैमरे पुलिस खंगाल रही है। मरने वाली महिला ने दूसरी शादी की थी, जबकि उसके पति की तीसरी शादी है। मामला संदिग्ध होने के कारण पुलिस मौके से क्लू आदि एकत्र कर रही है। घटना के समय महिला का पति घर पर नहीं था वह फगवाड़ा गया हुआ था।
Punjab Crime, Tuition, teacher, brutally murdered, slitting, her throat, it was, revealed, when the son, saw the dead, body, the morning.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.