IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, गुरदासपुरः Punjab Crime जिले के अंतर्गत आते बटाला के कस्बा धंदोई में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक पुरानी रंजिश के चलते दो गुटों ने एक-दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया, जिसमें दोनों पक्षों के 3 लोग घायल हो गए।
जिन्हें उपचार के लिए बटाला के सिविल अस्पताल में भर्ती करवा दिया है। वहीं मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों के खिलाफ मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। वहीं पता चला है कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग भी की है परन्तु पुलिस ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, देर शाम बटाला के कस्बे धंदोई कस्बे के सरदूल सिंह निवासी बरियार जो धंदोई में जूते की दुकान करता है उसकी और गांव घस के रहने वाले हरनेक सिंह के बीच पुरानी रंजिश के चलते झगड़ा हो गया। झगड़े के दौरान दोनों ने एक दूसरे पर तेजधार हथियारों से हमला कर दिया झगड़े में सरदूल सिंह और उसका बेटा मोहब्बत सिंह जख्मी हो गया।
दूसरे पक्ष के हरनेक सिंह भी जख्मी हो गए तीनों को सिविल अस्पताल बटाला में इलाज के लिए दाखिल करवाया गया है और ज़ख्मी हुए मोहब्बत सिंह की हालत गंभीर होने के चलते अमृतसर रेफर कर दिया गया है। वहीं मौके पर मौजूद लोगों का कहना था कि दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर फायरिंग भी की है। परन्तु पुलिस ने फायरिंग की अभी तक कोई पुष्टि नहीं की है।
वहीं सिविल अस्पताल के ड्यूटी डॉक्टर ने घटना के बारे में बताया कि गोली किसी को नहीं लगी है लेकिन तेजधार हथियार से घायल तीन लोगों को इलाज के लिए लाया गया है, उनमें से एक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे अमृतसर रेफर कर दिया गया है और अन्य दो घायलों को सिविल अस्पताल बटाला में भर्ती कराया गया है। उनका इलाज किया जा रहा है। वहीं पुलिस ने मौके पर पहुंच कर जांच शुरू कर दी है।
बता दें कि 2 साल पहले दोनों पक्ष के बच्चों के दरमियान झगड़ा हुआ था और उसी रंजिश को लेकर आज फिर दोनों पक्षों के बीच झगड़ा हुआ है बताया जा रहा है कि एक पक्ष द्वारा हवाई फायरिंग भी की गई है।
Big news, Due, old rivalry, two groups, attacked, each other, with sharp, weapons, 3 people, seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.