बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ने के बाद साथ ही शहर में एक बार फिर से एयर क्वालिटी इंडेक्स बिगड़ गया है। बुधवार को शहर का AQI 300 एक बार फिर से पार हो गया है। एक बार फिर से पराली के जलाने की घटनाओं में तेजी आने की वजह से प्रदूषण का स्तर फिर से बढ़ने लगा है। बता दें कि इससे पहले मंगलवार को जहां दोपहर 12 बजे के बाद एक्यूआई 76 तक पहुंच गया था।
मिली जानकारी के अनुसार वहीं बुधवार के तापमान की बात करें तो मौसम विभाग की तरफ से अधिकतम तापमान 26.9 और न्यूनतम तापमान 12.5 डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया है। वहीं अधिकतम एक्यूआई 303 रिकार्ड किया गया है, जबकि न्यूनतम 175 और एवरेज 243 तक पहुंच गई है। सुबह नौ बजे से शाम चार बजे तक निरंतर एक्यूआई 200 से लेकर 285 के मध्य रहा, जबकि पांच बजने के बाद 303 तक पहुंच गया है। इसके बाद से रात तक 285 से 303 के मध्य ही रहा।
इस हिसाब से देखें तो पूरे दिन में सबसे कम 175 एक्यूआई रहा है, जबकि 50 से नीचे एक्यूआई हो तभी शुद्ध हवा होती हैं। वहीं मौसम विशेषज्ञों के अनुसार अभी वर्षा के आसार अगले पांच-छह दिनों तक नहीं बन रहे हैं। मौसम पूरी तरह से साफ रहेगा। मगर तापमान में उतार चढ़ाव जरूर देखा जा सकता है। मगर हालात एक बार फिर से विपरीत हैं।
गौरतलब है कि एक्यूआई शून्य से 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 से 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 से 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 से 300 के बीच ‘खराब’, 301 से 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 से 450 के बीच ‘गंभीर’ माना जाता है। एक्यूआई के 450 से ऊपर हो जाने पर स्थिती ‘अति गंभीर’ श्रेणी आ जाती है।
Air Pollution, Even breathing, becoming, difficult, AQI, the city ,crossed 300
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.