IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, खन्ना : Accdient News: Khanna में थाना मलौद के अधीन आते गांव लहल में उस समय दर्दनाक सड़क हादसा हो गया, जब यहां तेज रफ्तार कार ने मनरेगा ते तहत सड़क किनारे सफाई का काम कर रही दो महिलाओं को कुचल दिया, हादसा इतना भयंकर था कि इस हादसे में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं उनकी तीसरी साथी ने नहर में छलांग लगाकर अपनी जान बचाई।
हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है और कार चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतक महिलाओं की पहचान बुधा (70) और बलजिंदर कौर (55) निवासी लहल के तौर पर हुई है।
हादसे संबंधी जानकारी देते हुए नहर में छलांग लगाकर अपनी जान बचाने वाली महिला ने बताया कि वह तीनों सड़क किनारे साफ-सफाई का काम कर रही थीं। इसी दौरान तेज रफ्तार में आई कार का चालक मोबाइल पर बातें कर रहा था, जिसने सीधे कार को महिलाओं पर चढ़ा दिया और उसने बड़ी मुश्किल से बगल से गुजर रही नहर में छलांग लगाकर जान अपनी बचाई।
उक्त महिला ने बताया कि हादसे इतना भयंकर था कि इस हादसे के बाद कार ड्राइवर दोनों महिलाओं को काफी दूर तक घसीटते हुए अपने साथ ले गया। उसने बताया कि स्पीड इतनी ज्यादा थी कि कार चालक ब्रेक तक नहीं लगा पाया। वहीं, हादसे के बाद आसपास मौजूद लोगों ने कार चालक को मौके से पकड़ लिया।
मामले की जांच कर रहे मौके पर पहुंचे ASI Surjeet Singh ने स्थिति को संभाला और लोगों को शांत किया। ASI ने बताया कि कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।
Two women, were crushed, speeding car, died, on the spot, another, saved, her life, like this
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.