IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–5219200
बुलंद केसरी ब्यूरो, मोहालीः सिख फॉर जस्टिस (SFJ) के नेता Gurpatwant Singh Pannu ने एक बार फिर भारत सरकार और पंजाब CM Bhagwant Maan को धमकी दे दी। Pannu ने एक नया वीडियो जारी करते हुए भारत सरकार को Hamas-Israel के बीच छिड़े युद्ध से सीख लेने की हिदायत कर दी। वहीं पन्नू ने पंजाब को भारत का हिस्सा ना बताते हुए आजाद करने की मांग रखी है।
इसी के तहत भारत सरकार की हिट लिस्ट में दाखिल और खालिस्तानी समर्थक सिख फॉर जस्टिस (SFJ) नेता Gurpatwant Singh Pannu ने अब Chandigarh Airport के बाहर Khalistan Zindabad के नारे लिखवा दिए। पन्नू ने इसका वीडियो भी जारी किया है इतना ही नहीं उसने आज से एयर इंडिया की फ्लाइट्स का बायकॉट करने का ऐलान भी किया।
मिली जानकारी के अनुसार, Pannu ने धमकी देते हुए कहा कि SFJ की Amritsar-Ahmedabad-Delhi airports तक पहुंच है। सिख राष्ट्र के हितों की रक्षा के लिए 19 नवंबर के बाद Air India से उड़ान न भरें क्योंकि इससे भविष्य की सिख पीढ़ियों को खतरा होगा। कुछ दिन पहले भी आतंकी पन्नू ने वीडियो जारी की थी। जिसमें उसने कहा था कि 19 नवंबर को Air India की फ्लाइट में यात्रा न करें।
अगर आप ऐसा करते हैं तो आपकी जान को खतरा हो सकता है। पन्नू ने 19 नवंबर को दिल्ली में इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे को बंद करने की धमकी दी थी। उसने कहा था कि 19 नवंबर वही दिन है, जिस दिन क्रिकेट वर्ल्ड कप का फाइनल है।
इसके साथ Pannu ने वीडियो में कहा था है कि भारत ने सिखों पर अत्याचार किया है। पंजाब को भारत से अलग होने के बाद वह दिल्ली एयरपोर्ट का नाम बदल कर नाम बेअंत सिंह, सतवंत सिंह के नाम पर रखेंगे। बता दें कि बेअंत सिंह और सतवंत सिंह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के अंगरक्षक थे। इन दोनों ने 31 अक्टूबर को दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर गोली चला दी, जिससे उनकी मौत हो गई थी।
जिक्रयोग्य है कि इसी साल कनाडा में 18 जून को आतंकी Hardeep Singh Nijjar की हत्या के बाद से ही Gurpatwant Singh Pannu बौखलाया हुआ है। वे आए दिन भारत को व कनाडा में भारतीय राजदूतों को धमकाता आ रहा है। कनाडा और भारत के बीच पैदा हुए विवाद में भी आतंकी पन्नू का अहम योगदान है।
Big news, Khalistani slogans, written, outside, Chandigarh airport, terrorist Pannu, took, responsibility
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.