IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, न्यूयॉर्क: Latest News: इस वक्त America के New York से बड़ी खबर सामने आ रही है, जहां पर भारतीय राजदूत तरनजीत संधू के साथ न्यूयॉर्क में बदसलूकी हुई है। खालिस्तान समर्थकों ने उनके साथ धक्कामुक्की की है। इन लोगों ने भारतीय राजदूत के सामने खालिस्तानी झंडे भी लहराए। भारतीय राजदूत न्यूयॉर्क के एक गुरुद्वारे में गए थे।
मिली जानकारी के अनुसार भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को New York के लॉन्ग island में हिक्सविले गुरुद्वारे के दौरे के दौरान खालिस्तान समर्थक तत्वों के एक समूह ने घेर लिया और उनके साथ बदसलूकी की। घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं, जिसमें पन्नू के समर्थक को भारतीय राजदूत से बदसलूकी करते देखा जा सकता है।
इस संबंध में BJP के राष्ट्रीय प्रवक्ता आर पी सिंह ने X पर वीडियो के साथ ट्वीट किया है, जिसमें पन्नू के समर्थक भारतीय राजदूत से बदसलूकी करते देख जा रहे हैं। आर पी सिंह ने लिखा, खालिस्तानियों ने भारतीय राजदूत तरनजीत सिंह संधू को परेशान करने की कोशिश की। समर्थकों ने गुरपतवंत की कथित हत्या की नाकाम साजिश (SFJ) और खालिस्तान जनमत संग्रह अभियान में उसकी भूमिका को लेकर फिजूल के सवाल किए।
जिक्रयोग्य है कि इससे पहले ब्रिटेन के scotland में भी खालिस्तान समर्थकों ने वहां के भारतीय उच्चायुक्त को गुरुद्वारे में जाने से रोक दिया था। इसके अलावा Canada के ब्रिटिश कोलंबिया में भी खालिस्तान समर्थकों ने भारतीय दूतावास के कामकाज में खलल डाला था, तब सिख फॉर जस्टिस ने धमकी दी थी कि अगर Canada में भारतीय दूतावास ने कोई भी काम किया तो वह उसे बंद करा देंगे।
Khalistanies tried to heckle Indian Ambassador @SandhuTaranjitS with basless Questions for his role in the failed plot to assassinate Gurpatwant, (SFJ) and Khalistan Referendum campaign.
Himmat Singh who led the pro Khalistanies at Hicksville Gurdwara in New York also accused… pic.twitter.com/JW5nqMQSxO
— RP Singh National Spokesperson BJP (@rpsinghkhalsa) November 27, 2023
Big news, Now Indian Ambassador, misbehaved, New York, Khalistani, supporters, assaulted, Taranjit Sandhu
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.