IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसर : Punjab में लुटेरों के हौसले दिन-ब-दिन बढ़ते ही जा रहे हैं आए दिन बेखौफ लुटेरे लूटपाट और छीनाझपटी जैसी वारदातों को अंजाम देकर आसानी से फरार हो जाते है। ऐसा ही एक मामला श्री दरबार साहिब के काउंटर से एक लाख रुपये चोरी हो जाने का सामने आया है।
बताया जा रहा है कि रविवार देर रात दुख भंजनी बेरी बही वाली साइड पर जब काउंटर पर तैनात Clerk Rashpal Singh अपनी ड्यूटी कर रहे थे तभी एक महिला व दो व्यक्ति उनके पास आए और रसीद कटवाई। उसी दौरान एक व्यक्ति ने जानबूझकर अपने पैसे नीचे गिरा दिए जब Clerk का ध्यान पैसे गिरने पर गया तो उक्त व्यक्ति ने पैसे उठाने में सहयोग को कहा। जैसे ही Clerk दूसरी तरफ हुआ तो साथ आए व्यक्ति ने काउंटर के गल्ले से एक लाख रुपए 50-50 हजार के 2 बंडल चोरी कर लिए। घटना को अंजाम देने के बाद तीनों वहां से फरार हो गए।
इस घटना के बारे में Clerk को करीब एक घंटे बाद उस समय पता चला जब उसने कैश का मिलान किया तो एक लाख रुपए कम थे। प्रबंधक CCTV के जरिए आरोपियों की तलाश में लगे हुए हैं। अगर गुरु घर के गल्ले ही सुरक्षित नहीं तो संगत का कीमती सामान जो कि संगत अपने साथ रखती है किस तरह सुरक्षित रहेगा।
इस संबंध में श्री हरमंदिर साहिब के Manager Bhagwant Singh ने कहा कि नौसरबाजों द्वारा Clerk को धोखा देकर गल्ले से एक लाख रुपए चोरी किए गए हैं। जिसकी जानकारी Police को दी गई है वहीं CCTV के जरिए खुद भी छानबीन की जा रही है। उन्होंने कहा कि लुटेरे पंजाब से बाहर के लगते हैं। वहीं, कोतवाली थाने की टीम द्वारा मामले की जांच की जा रही है।
Terror, fearless robbers, Now, Gurughar, targeted, stole about, one lakh rupees, the counter, fled, from the spot
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.