IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521920
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः City Crime: महानगर के अंतर्गत आते सााहनेवाले रोड पुलिस द्वारा लगाए गए नाके के दौरान ओवर स्पीड कार को रोक रहे ट्रैफिक police कर्मचारी को कार चालक ने टक्कर मार दी जिसमें police कर्मी गंभीर रूप स घायल हो गया। जिसे पुलिस कर्मचारियों द्वारा उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं पुलिस ने कार चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है, जबकि उसके फरार साथियों की तलाश की जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार traffic police के कर्मी निटको ट्रांसपोर्ट के सामने मेन जीटी रोड नेशनल हाईवे पर तेज रफ्तार वाहनों पर नकेल कसने के लिए ड्यूटी पर तैनात थे। एक ओवर स्पीड क्रेटा कार को पुलिसकर्मियों ने रुकने का इशारा दिया था।
गाड़ी चालक ने रोकने की बजाय गाड़ी की स्पीड बढ़ा दी। उसके बाद traffic police के मुलाजिम को टक्कर मार दी। जिसके चलते वह गंभीर घायल हो गया। वहीं, मौके पर तैनात Police के बाकी मुलाजिमों ने किसी तरह गाड़ी को रुकवाया। कार में 4 लोग मौजूद थे।
एक व्यक्ति को Police ने काबू कर लिया, बाकी तीन मौके से फरार हो गए। उसके बाद अगली कार्रवाई करते थाना साहनेवाल की पुलिस ने ट्रैफिक Police के मुलाजिम की शिकायत पर 4 आरोपियों के खिलाफ हत्या प्रयास के तहत मामला दर्ज किया है। वहीं घायल कर्मचारी के घुटने का ऑपरेशन अस्पताल में हो रहा है। वहीं, रीड की हड्डी भी चोटिल हुई है। कार सवार डेरा ब्यास जा रहे थे, ओवर स्पीड के कारण Police कर्मियों ने रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक ने गाड़ी भगा ली।
जांच अधिकारी ASI सतनाम सिंह ने बताया कि नामजद आरोपियों में क्रेटा कार का मालिक कुलदीप सिंह है, जिसे गिरफ्तार किया गया है। इसके अलावा फरार आरोपियों में सुमित कुमार, गौरव यादव और सौरव यादव फरार हैं। गाड़ी के चालक ने एकदम से स्पीड बढ़ाकर ड्यूटी पर तैनात हवलदार जसवीर सिंह को मारने की नीयत से कार चढ़ा दी। घायल हवलदार जसवीर सिंह को Apollo Hospital में भर्ती कराया गया। जहां वह उपचाराधीन है।
Punjab News, Car, rammed, into traffic, police, trying, to stop, speeding, car, police personnel, seriously injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.