IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, अमृतसर : Crime News: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत Punjab Police को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी, जब Police ने अंतरराज्यीय मड्यूल का पर्दाफाश करते हुए 4 ड्रग तस्करों व एक हथियार सप्लायर को गिरफ्तार किया।
गिरफ्तार किए गए तस्करों के पास से Police ने 3 किलो हेरोइन, 9 लाख की ड्रग मनी और 13 पिस्तौल भी बरामद की हैं। गिरफ्तार किए गए तस्करों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है। इस संबंधी जानकारी Punjab DGP Gaurav Yadav ने ट्वीट कर दी है।
DGP Gaurav Yadav ने ट्वीट कर लिखा कि, ”Amritsar Police ने सीमा पार तस्करी नेटवर्क और अंतरराज्यीय हथियार आपूर्ति नेटवर्क को बड़ा झटका देते हुए 2 अलग-अलग मामलों में 4 ड्रग तस्करों, 1 हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया और 3 किलो हेरोइन, 9 लाख की ड्रग मनी और भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं।
मध्य प्रदेश से संचालित अवैध हथियार तस्करी मॉड्यूल का भंडाफोड़ करते हुए 13 पिस्तौलें बरामद की गई हैं। DGP ने कहा कि फिलहाल, Police सभी मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और यह पता लगाया जा रहा है कि इनके बैक लिंक किन लोगों से हैं और हथियारों को आगे कहां सप्लाई किया जाना था।
Big action, Punjab Police, 5 drug smugglers, arrested, 3 kg heroin, drug money, worth Rs 9 lakh, huge quantity, weapons, recovered.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.