IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, लुधियानाः City Crime: महानगर के अंतर्गत आते महादेव एन्कलेव के नजदीक एक आटो से युवक का शव बरामद किया गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि युवक के गले में रस्सी डालकर बेरहमी से हत्या की गई है। युवक मायापुरी अंडों की दुकान पर काम करता था तथा वह 22 घंटे से लापता चल रहा था। मृतक युवक की पहचान चांद के रूप में हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार वारदात का उस वक्त पता चला जब आज सुबह मायापुरी में खेलते समय बच्चों ने कूड़े के डंप के पास ऑटो में चांद का शव देखा तो उन्होंने शोर मचाया। आस-पास के लोग एकत्र हुए और पुलिस को सूचित किया। मृतक चांद के पिता विष्णु देव ने बताया कि उनका बेटा कल 3 बजे से लापता था। वह शाम को उसे ढूंढते रहे, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। आज सुबह जिस दुकान पर वह काम करता था, उस दुकान के मैनेजर का फोन आया और उसने बताया कि चांद का शव अंडे के ऑटो में पड़ा हुआ है।
मृतक के पिता विष्णु देव का आरोप है कि दुकान मालिक उसे परेशान करता था। दुकान मालिक ने फोन करके उन्हें कल कहा था कि चांद पैसे और गाड़ी लेकर भाग गया है। पिछले 1 साल से चांद उसके पास काम करता था। परिजनों ने बताया कि कल आखिरी बार सुभाष नगर कमरे के नजदीक चांद के साथ एक युवक था, जिसे उनके पड़ोसियों ने देखा था। उन्हें शक है कि उनके बेटे का कत्ल किसी पहचान वाले ने किया है।
परिवार ने बताया कि कुछ समय पहले दुकान मालिक की गाड़ी का चांद एक्सीडेंट हो गया था। मालिक उसके वेतन से पैसे काट रहा था। वेतन में भी कटौती करके पैसे देता था। पिछले 4 महीने से मालिक पूरा वेतन नहीं दे रहा था। आखिरी बार कबीर नगर में चांद अंडे देकर आया था। दूसरे चक्कर का माल उसकी गाड़ी में ही लोड है। आज जिस जगह पर चांद का शव मिला, उस जगह पर ऑटो भी मिला है और गाड़ी में अंडे भी रखे हुए थे।
वहीं वारदात की जानकारी मिलते ही घटना स्थल पर ACP गुरदेव सिंह भी पहुंचे। उन्होंने बताया कि फिलहाल युवक का शव civil hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है। पोस्टमॉर्टम की रिपोर्ट के बाद मौत के कारणों का पता चलेगा। बाकी इलाके में CCTV आदि चैक करवाए जाएंगे।
Big News, Youth, missing, for 22 hours, brutally, murdered, dead, body, found, auto
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.