IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः फिरोजपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, जिसके तहत जिले के अंतर्गत आते केंद्रीय जेल के AIG लखबीर सिंह पर government ने कड़ा एक्शन लेते हुए उन्हें ड्यूटी में लापरवाही के कारण suspend कर दिया है।
वहीं AIG के खिलाफ पुलिस विभाग की ओर से एक पत्र भी गृह सचिव को लिखा गया है। जिसमें AIG लखबीर पर ड्यूटी के दौरान लापरवाही बरतने के साथ-साथ केस की जांच में नाकाम रहने के चलते विभागीय जांच शुरू करने की सिफारिश की गई है। बता दें कि केंद्रीय जेल के अंदर 3 तस्करों राज कुमार राज, सोनू टिड्डी व अमरीक सिंह ने 43000 से भी ज्यादा फोन कॉल्स किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा AIG लखबीर सिंह को suspend करने के साथ ही इस मामले में बीते जांच अधिकारी इंस्पेक्टर बलदेव सिंह को सस्पेंड किया गया था। इसके साथ ही एसएसपी, तस्करों और जेल अधिकारियों के बीच सांठगांठ की जांच के लिए AIG जे एलेनचेजियन को नया IO नियुक्त किया है। दूसरी तरफ पंजाब Police की तरफ से इस मामले में जेल के मौजूदा सुपरिंटेंडेंट को लेकर अलग तौर से जांच की जा रही है।
जानकारी के अनुसार तस्करों ने इसी दौरान अपने पत्नी के खातों में 1.35 करोड़ रुपए ट्रांसफर भी किए। जिस दौरान यह कॉल्स की गई तब वहां केंद्रीय jail की जिम्मेदारी AIG लखबीर सिंह के हाथ थी जिसके चलते उन्हें suspend कर दिया गया है। जेल के अंदर से ड्रग रैकेट चल रहा था जिसका खुलासा उक्त तस्करों के Mobile फोन खंगालने के बाद हुआ।
वहीं विभाग ने jail Superintendent सहित 7 जेल अधिकारियों के खिलाफ counter intelligence के द्वारा मामला दर्ज किया । जेल अधिकारी सतनाम सिंह सुपरिटेंडेंट, अरविंदर सिंह पूर्व सुपरिटेंडेंट, परविंदर सिंह पूर्व सुपरिटेंडेंट, गुरनाम लाल पूर्व सुपरिटेंडेंट, बलजीत कौर वैद पूर्व सुपरिटेंडेंट, कर्णजीत सिंह संधू पूर्व Superintendent, सुरिंदर सिंह पूर्व Superintendent पर गाज गिरी है। इन उक्त अधिकारियों के खिलाफ जांच के आदेश जारी हो चुके हैं।
जिक्रयोग्य है कि 2023 में केंद्रीय jail में से 600 फोन बरामद हुए हैं जिनमें से 598 Mobile फोन जांच के घेरे में है। 2 Mobile फोनों की जांच के बाद ये उक्त खुलासा हुआ है जिसकी जांच की जा रही है। जिक्रयोग्य है कि जेल में 1 करोड़ 35 लाख के करीब नशा बेचा जा चुका है।
बता दें कि Punjab की जेलों के अंदर बंद कैदियों द्वारा Mobile फोन इस्तेमाल करने के मामले बढ़ते जा रहे हैं। Police इस पर रोक लगाने के लिए नई टेक्नोलॉजी से लेकर कई तरीके अपना रही है, लेकिन इस पर अंकुश नहीं लग रहा है। इस साल अब तक 6 हजार से अधिक Mobile फोन कैदियों से पकड़े गए हैं।
Punjab News, 43000, calls, were, made ,from this jail, government, took ,this strict, action, on AIG jail, suspend
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.