IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः Punjab में घने कोहरे का प्रकोप अब दिन प्रतदिन बढ़ता जा रहा है, जिसका असर आम जनजीवन के साथ-साथ रेल, हवाई यातायात पर भी पड़ रहा है। बता दें कि दिल्ली, पंजाब और यूपी समेत देश के कई राज्यों में सुबह के समय घना कोहरा पड़ रहा है। इसकी वजह से रेल, सड़क से लेकर हवाई यातायात पर असर पड़ा है। सड़कों पर जहां वाहन रेंग-रेंग कर चल रहे हैं तो वहीं कई ट्रेनें लेट हैं जबकि कई flight सेवाओं पर भी असर पड़ा है।
राजधानी Delhi में घना कोहरा छाए रहने की वजह से विज़िबिलिटी काफी कम देखी जा रही है। घने कोहरे की वजह से दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत कई राज्यों के Airport पर उड़ानें लेट हैं।
मौसम विभाग के अनुसार, आज सुबह Amritsar Airport पर 50 मीटर की विज़िबिलिटी दर्ज की गई, जिससे यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा। कोहरे के कहर की वजह से कई ट्रेनों के लेट आने का सिलसिला भी शुरू हो गया है। लंबी दूरी की अधिकांश ट्रेनें अपने निर्धारित समय से घंटों देरी से चल रही है।
घने कोहरे के कारण Delhi Airport यानी Indira Gandhi International Airport की ओर से travel advisory जारी की गई है। हवाई अड्डे के अधिकारियों ने बताया कि Delhi Airport पर घने कोहरे के कारण international सहित लगभग 30 उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में देरी हो रही है।
More than, 30 flights, delayed, Delhi-Amritsar Airport, 5 flights, diverted, Jaipur, due to, dense fog
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.