IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, बठिंडा: Bathinda के अन्तर्गत आते Hajiratan Chowk पर मंगलवार सुबह उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां घने कोहरे के कारण 4 गाड़ियां आपस में टकरा गईं। बताया जा रहा है कि fog के कारण red light पर खड़ी गाड़ियों को पीछे से आ रहे एक ट्रक ने टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भयंकर थी कि इस हादसे में गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। गनीमत यह रही कि इस हादसे में कार सवार लोगों को गंभीर चोट नहीं आई और वे बाल-बाल बच गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने क्षतिग्रस्त हुए वाहनों को Side करवाया।
बता दें कि ऐसा ही एक हादसा बीते कल Moga में भी हुआ था, जहां Moga में 4 गाड़ियों की भीषण टक्कर हो गई थी। उधर, Beas में fog के कारण एक ट्रक flyover से नीचे गिर गया। इसलिए दुर्घटनाओं से बचने के लिए वाहन चालकों को कोहरे के दौरान अपने वाहनों की रफ्तार धीमी रखें।
इसलिए वाहन चालकों को चाहिए कि घने fog दौरान वह अपने वाहनों की रफ्तार धीमी रखें ताकि हादसों से बचा जा सके।
Dense fog, wreaks havoc, Punjab, speeding truck, rams, into, vehicles, parked, red light, car rider, narrowly escapes
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.