IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, अमृतसर: Latest News: बुधवार सुबह पंजाब में छाए घने fog के कारण सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। वहीं जिले के अंतर्गत आते Bathinda National Highway पर घनी fog के कारण उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब एक Bus सड़क किनारे खड़े ट्रक के साथ जा टकराई, जिसमें एक व्यक्ति की मौत की आशंका जताई जा रही है। जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
सूचना के बाद मौके पर पहुंची police ambulance की सहायता से घायलों को उपचार के लिए hospital में भर्ती करवा दिया है।
जानकारी के अनुसार Bathinda National Highway से होकर अमृतसर से हरीके जा रही यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से पीछे टकरा गई। यात्रियों के मुताबिक हादसा तब हुआ जब घने कोहरे के कारण ड्राइवर को कुछ दिखाई नहीं दिया। इसी बीच मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरहाली कमलजीत राय ने Ambulances की व्यवस्था कर घायलों को तत्काल उपचार के लिए Hospital भेजा। जिनका इलाज Civil Hospital Tarn Taran में चल रहा है।
इसी बीच मौके पर पहुंचे थानाध्यक्ष सरहाली कमलजीत राय ने बताया कि हादसे में एक lady constable समेत 4 लोग घायल हुए हैं, जिनका इलाज Civil Hospital Tarn Taran में चल रहा है। वहीं इस हादसे के दौरान मारे गे व्यक्ति की एक व्यक्ति की मौत की आशंका है।
Big News, Bus collides, with truck, parked, dense, fog, many people, seriously, injured
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.