IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Punjab Crime: महानगर में Police लुटेरों को पकड़ने के लिए चलाए अभियान को उस वक्त कामयाबी मिली , जब Police ने Bolero गाड़ी में वारदातों को अंजाम देने वाले 3 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया। Police ने पकड़े गए आरोपियों से एक बोलेरो गाड़ी और 15 mobile phone बरामद किये हैं। आरोपियों के खिलाफ Police ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। बता दें कि इन लुटेरों द्वारा शहर में कुछ ही दिनों में लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया गया है।
IND vs AFG: में खेली जाएगी, T20 series, सिर्फ इतने रुपये खर्च कर मिलेगी match ticket
इस संबंधी जानकारी देते हुए Police Commissioner Swapan Sharma ने बताया कि क्राइम ब्रांच की टीम द्वारा बुधवार को Maksuda Vegetable Market के पीछे नागरा रोड पर नाकाबंदी की हुई थी। इसी दौरान टीम को एक बोलेरो सवार लुटेरों के बारे में एक गुप्त सूचना मिली कि बोलेरो गाड़ी में सवार तीन युवक जोकि लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं वह इस साइड आ रहे हैं, जिसके बाद Police ने नाकाबंदी के दौरान एक गाड़ी को रोकने का प्रयास किया गया तो आरोपी गाड़ी से भागने लगे, जिसके बाद Police ने पीछा कर आरोपियों को दबोच लिया।
बेखौफ लुटेरों का आतंक, Sharp weapon के बल पर युवक को बनाया निशाना, Mobile और नकदी लूट मौके से फरार
Police ने उक्त तीनों लुटेरों को Police ने गिरफ्तार कर जब तलाशी ली तो उसमें से वारदात में इस्तेमाल किए गए हथियार और लुटे हुए 15 मोबाइल बरामद हुए है। तीनों आरोपियों को पहचान गुरशरण सिंह उर्फ गोलू निवासी गांव वरियाणा, सुनील कुमार उर्फ शीलू निवासी वरियाणा व लवप्रीत सिंह उर्फ लव निवासी वरियाणा जालंधर के रूप में हुई है। एक अन्य आरोपी विशाल निवासी वरियाणा अभी फरार है। Police ने इसके पास से वारदात में इस्तेमाल होने वाली Bolero गाड़ी,15 मोबाइल बरामद किए है।
Qutar में गिरफ्तार 8 Former Indian नौसैनिकों को नहीं होगी फांसी, भारत सरकार की अपील पर मिली बड़ी राहत
Police सूत्रों ने बताया कि आरोपियों के पकड़ने जाने के बाद पुलिस ने करीब 20 वारदातों को ट्रेस कर लिया है। वहीं आरोपियों से अभी और पूछताछ की जा रही है।
केंद्र का एक्शन, सोशल मीडिया कंपनियों से अवैध सट्टेबाजी-लोन ऐप्स के विज्ञापनों पर बैन लगाने कहा
Crime News, Police, got, big success, the robbers, who committed, robbery, Bolero car, were, caught ,by the police, many, incidents, were traced.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.