IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, जालंधरः महानगर के अन्तर्गत आते Adampur के गांव Daroli Khurd में बीती देर रात उस समय शोक की लहर दौड़ गई, जब यहां एक ही परिवार के 5 सदस्यों ने कर्ज में डूबे होने व उसे चुका ना पाने के चलते खुदकुशी कर ली।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतकों की पहचान मनमोहन सिंह (55) उसकी पत्नी सरबजीत कौर, बड़ी बेटी प्रभजोत कौर उर्फ ज्योति (32) छोटी बेटी गुरप्रीत कौर उर्फ गोपी (31) और ज्योति की बेटी अमन (3) के तौर पर हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए थाना Adampur के SHO Manjeet Singh ने बताया कि गांव Daroli Khurd निवासी मनमोहन सिंह ने कर्ज के चलते और उसे चुका ना पाने के कारण पहले अपने परिवार के चार सदस्यों का गला घोंटकर हत्या कर दी और बाद में खुद भी फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
SHO ने बताया कि मनमोहन सिंह ने 2003 में Business करने के लिए Loan लिया था तथा बाद में उसका business फेल हो गया। इसके बाद मनमोहन ने फिल्में बनाने के लिए दोबारा Loan लिया और वह business भी flop हो गया।
इस कर्ज की जानकारी पारिवारिक सदस्यों को हो गई थी और घर में क्लेश रहना शुरू हो गया जिस कारण मनमोहन सिंह ने यह खौफनाक कदम उठाया और परिवार के 4 सदस्यों की गला घोंटकर हत्या कर दी। इस घटना की जानकारी मिलते ही Sub-Division Adampur के DSP मौके पर पहुंचे। DSP ने कहा कि मृतकों के गलों पर घोंटने के निशान बने हुए हैं।
DSP ने बताया कि मृतक मनमोहन सिंह के पास से एक Suicide note भी मिला है और वह Suicide note की जांच कर रहे हैं। उन्होंने Suicide note को forensics जांच के लिए भेजा गया है तथा मामले की जांच गंभीरता से की जा रही है।
DSP ने कहा कि कर्जदारों तथा मृतकों के सहयोगियों से पूछताछ की जाएगी और यदि कोई दोषी हुआ तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, एक ही परिवार में हुई 5 मौतों के कारण गांव Daroli Khurd में मातम छा गया है।
Sad News, A day, before, New Year, 5 members, a family, including, 3 year, old girl, committed suicide
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.