IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः नशा तस्करी के आरोप में जेल में बंद Congress MLA Sukhpal Singh Khaira को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, Punjab and Haryana High Court ने Sukhpal Singh Khaira को बड़ी राहत दी है। High Court ने fazilka में 2015 में दर्ज NDPS मामले Sukhpal Khaira को नियमित जमानत दे दी ही।
बता दें कि vigilance ने 2015 के drugs case में उन्हें गिरफ्तार किया था। बताया जा रहा है कि रिहाई से पहले ही Police ने Sukhpal Singh Khaira पर एक और FIR दर्ज कर ली। यह FIR Kapurthala के थाना Subhanpur में उनके खिलाफ IPC के तहत दर्ज की गई है। ऐसे में MLA को अभी और जेल में ही रहना पड़ेगा।
गौरतलब है कि Congress MLA Sukhpal Khaira को 28 september सुबह करीब 5 बजे Jalalabad जिले की Police ने उन्हें उनके Chandigarh स्थित घर से गिरफ्तार किया था। Khaira भुलत्थ विधानसभा सीट से Congress के MLA हैं। हालांकि, वह शुरू से कहते आ रहे हैं कि उन पर गलत केस दर्ज किया है।
Sukhpal Khaira के खिलाफ 2015 के एक पुराने ड्रग केस में जांच चल रही थी। इसमें DIG की अगुआई में बनी SIT की Report के आधार पर उनकी गिरफ्तारी हुई थी। जबकि, Sukhpal Khaira का कहना है कि यह एक झूठा केस था, Supreme Court ने भी उन्हें इस केस में राहत दी है।
Punjab News, Another, blow to, Congress MLA, Sukhpal Singh Khaira, amid, relief, High Court
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.