IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, भवानीगढ़ : Big News: पंजाब में जहां पिछले कई दिनों से लगातार भीषण सर्दी जारी है, वहीं मौसम विभाग भी लोगों को इस भयंकर सर्दी से बचने के बारे में अपील कर रहा है। ऐसे में भवानीगढ़ के एक युवक को इस भीषण ठंड में दोस्तों के साथ शर्त लगाना महंगा पड़ गया।
जब युवक ने शर्त के मुताबिक ठंडे पानी से नहा लिया, जिसके बाद वह बेहोश होकर गिर गया, जिसके बाद वहां मौजूद दोस्तों के होश उड़ गए और उसे आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार इस कड़ाके की ठंड में युवक ने अपने दोस्तों के साथ ठंडे पानी से नहाने की शर्त लगाई। शर्त के कारण वह ठंडे पानी से नहाया और बेहोश हो गया। उक्त युवक को उसके दोस्तों ने भवानीगढ़ के सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया। अस्पताल में युवक के पैरो की मसाज की गई और हीटर लगाकर उसके शरीर के तापमान को ठीक किया गया, जिसके बाद युवक को होश आया। युवक की हालत अब स्थिर बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि कुछ दोस्तों ने आपस में ठंडे पानी से नहाने और कम कपड़ों में रात के समय बाहर घूमने की शर्त लगाई थी। इस दौरान जैसे ही उन्होंने नहाना शुरू किया तो एक लड़के को ठंड लगने लगी और वह बेहोश हो गया।
वहीं युवक का इलाज कर रहे Doctor का कहना था कि कड़कती ठंड के कारण छोटी सी लापरवाही भी भारी पड़ सकती है। डॉक्टर ने कहा कि ठंड में ऐसा करने से मासपेशियां व नाड़ियां सिकुड़ जाती हैं व शरीर में खून का बहाव तेज हो जाता है और heart attack, ब्रेन हैमरेज के चांस बढ़ जाते हैं। इसके चलते सर्दियों में गर्म पानी का प्रयोग करने की सलाह दी जाती है। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में गर्म पानी से नहाना चाहिए और बिलकुल भी लापरवाही नहीं करनी चाहिए।
Big News, Young man, had, make, costly, bet, his friends, severe cold, something, like, this happened, everyone, lost, their senses
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.