IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521
बुलंद केसरी ब्यूरो, खन्नाः Ludhiana के अन्तर्गत आते खन्ना में बीती देर रात उस वक्त बड़ा हादसा हो गया, जब यहां Himachal के एक शराब कारोबारी की जिंदा जलने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि उक्त कारोबारी की कार अचानक से बेकाबू होकर पेड़ से टकरा गई।
जिस कारण कार में भीषण आग लग गई आग इतनी भीषण थी कि कुछ ही पलों में कार जल कर पूरी तरह से राख हो गई और कारोबारी की भी आग की चपेट में आने से मौत हो गई। मृतक कारोबारी की पहचान शेर सिंह (37) के रूप में हुई है, जोकि Himachal Pradesh के una का रहने वाला था।
उक्त हादसे का पता तब चला जब किसी राहगीर ने कार में आग लगी देखी जिसके बाद उसने तुरंत इसकी सूचना fire brigade को दी। सूचना मिलते ही fire brigade की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि उक्त कारोबारी की मौत हो चुकी थी। वहीं, घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची Police ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए hospital की मोर्चरी में रखवा दिया है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए Police अधिकारियों ने बताया कि आधी रात का समय होने के कारण रास्ते में traffic बहुत कम था जिस वजह से कार में आग लगने के बारे में देरी से पता चला। लेकिन जब उन्होंने जाकर देखा तो कार बुरी तरह से जल चुकी थी तथा कारोबारी की भी जलने से मौत हो चुकी थी।
Police अधिकारियों ने बताया कि शेर सिंह शराब कारोबार के सिलसिले में बुधवार देर रात करीब 11 बजे कार से जा रहे था। इस दौरान जब वे कार में Caddo Road पर पहुंचा तो कार अचानक से बेकाबू होकर पेड़ से जा टकराई जिस कारण कार में भीषण आग लग गई और उक्त कारोबारी की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि उक्त कारोबारी का Punjab में भी शराब का कारोबार था और वह खन्ना के पायल में रहता था।
Major accident, Punjab, liquor businessman, Himachal, died, after being, burnt alive, car caught, fire, hitting a tree
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.