https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, खन्नाः Punjab News:जम्मू-कश्मीर में वीरवार को Nowshera sector of Rajouri district में बारूदी सुरंग में विस्फोट होने कारण Ludhiana के कस्बा मलौद के गांव रामगढ़ सरदारां के रहने वाले अजय सिंह शहीद हो गया था। जिसके बाद Agniveer का शव शनिवार सुबह गांव पहुंच गया, जिसे सैन्य सम्मानों के साथ अंतिम विदाई दी गई। Agniveer को उनके पिता ने मुखाग्नि दी तो वहीं बहनों ने इकलौते भाई के सिर पर सेहरा सजाया। इस दौरान शहीद को श्रद्धांजलि देने के लिए लोग बड़ी संख्या में आए।
मिली जानकारी के अनुसार शनिवार सुबह 10 बजे उनका पार्थिव शरीर पैतृक Village Ramgarh Sardaran
में पहुंचा था। जहां उनकी 6 बहनों ने अपने इकलौते भाई के सिरपर सेहरा सजाकर उसके अंतिम विदाई दी। वहीं शहीद के पिता ने बेटे को मुखाग्नि दी। इस दौरान 6 बहनों ने इकलौते भाई अजय के सिर पर सेहरा सजाया। इस दौरान मां का रो-रोक हाल बेहाल था, सिर्फ एक ही शब्द कह रही थी कि कोई मेरा बेटा लौटा दो।
इस मौके शहीद के अंतिम संस्कार पर डीसी DC Ludhiana Surabhi Malik, SSP Khanna Amneet Kaundal , विधायक मनविंदर सिंह गियासपुरा समेत कई सैन्य अधिकारी और सियासी नेता शहीद को श्रद्धांजलि देने पहुंचे। शहीद के गांव के अलावा आसपास के दर्जनों गांवों के लोग भी शहीद परिवार के साथ शोक जताने के लिए मौजूद रहे।
बता दें कि शहीद Ajay Singh बेहद गरीब परिवार से संबंधित था। अत्यंत गरीबी में दिन रात मेहनत करने के बाद फरवरी 2022 में अग्निवीर भर्ती हुआ था। मात्र 23 वर्षीय अजय सिंह के परिवार में पिता चरणजीत सिंह, माता लक्ष्मी के अलावा 6 बहनें हैं। वह इकलौता भाई था।
Punjab News, Martyr, Agniveer, was given, final, farewell, by his sisters, father, lit, the funeral, pyre, his, only son.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.