https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab Government अपने वादे के अनुसार 125 नए Mohalla Clinic शुरू करने की तैयारी में है। ये Mohalla Clinic CM Mann 26 जनवरी को Republic Day के मौके पर आम आदमी क्लीनिक जनता को समर्पित करेंगे।
इसमें से112 क्लीनिकों का काम पूरा हो चुका है डॉक्टर से लेकर अन्य स्टाफ भी तैनात किया जा चुका है। इनमें डॉक्टर, फार्मासिस्ट व लैब असिस्टेंट शामिल हैं। जैसे ही क्लीनिक शुरू होंगे तो स्टाफ अपनी duty संभाल लेगा।
बता दें कि Punjab में राज्य सरकार द्वारा पहले ही 644 Mohalla Clinic खोले जा चुके हैं जिनका लाभ आम जनता द्वारा लिया जा रहा है। इन मोहल्ला क्लीनिकों में लोगों का मुफ्त में इलाज किया जा रहा है व लोगों को मुफ्त में दवाइयां दी जा रही हैं।
सेहत विभाग के अनुसार, ये 125 Mohalla Clinic Punjab के कई जिलों जैसे जालंधर, लुधियाना, अमृतसर, बठिंडा, पटियाला, संगरूर, शहीद भगत सिंह नगर, तरनतारन, कपूरथला, पठानकोट, मोगा, श्री मुक्तसर साहिब में खोले जाएंगे। योजना के मुताबिक आगामी क्लीनिक राज्य के गांवों और कस्बों में स्थित PHC के पहले से मौजूद भवनों में खोले जाएंगे। साथ ही नए उपकरणों और बुनियादी ढांचे के साथ इन इमारतों को upgrade किया जाएगा व चयनित डॉक्टरों के मौजूदा पूल से लगभग 85 नए डॉक्टरों की भर्ती भी की जाएगी।
जिक्रयोग्य है कि Aam Aadmi Clinic CM Bhagwant Maan का ड्रीम प्रोजेक्ट है। बड़े शहरों में खोले गए मोहल्ला क्लीनिक का response काफी बढ़िया रहा है। ऐसे में सरकार ने 6 शहरों में करीब 30 नए क्लीनिक खोलने की योजना तैयार की है और इन जिलों के सभी deputy commissioners व civil surgeons को 20 February से पहले क्लीनिक तैयार करने के आदेश हुए हैं। ताकि इन्हें February माह में ही चालू किया जा सके।
Big News, CM Bhagwant Mann, will dedicate, 125 new, Mohalla Clinics, to the public, on Republic Day.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.