https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab Government ने Punjab कॉडर के सेवानिवृत्त IPS अधिकारी Jitendra Singh Aulakh को Punjab Public Service Commission (PPSC) का चेयरमैन नियुक्त किया है।
दरअसल, उनकी नियुक्ति के संबंध में एक file cabinet में मंजूरी के बाद Punjab के राज्यपाल Banwari Lal Purohit के पास भेजी थी। जिस पर आज Punjab के राज्यपाल Banwari Lal Purohit ने IPS अधिकारी Jitendra Singh Aulakh की file पर अपनी स्वीकृति की मुहर लगा दी है।
बता दें कि Punjab Public Service Commission(PPSC) में चेयरमैन का पद पिछले साल september महीने से खाली पड़ा हुआ था। Chairman का पद रिक्त होने से सरकार को नियुक्तियां करने में दिक्कत आ ही थी।
गौरतलब है कि Punjab के विभिन्न जिलों में बतौर SP और SSP सेवाएं निभाने वाले 1997 बैट के IPS अधिकारी Jitendra Singh Aulakh पिछले साल punjab police से बतौर ADGP intelligence के पद से सेवानिवृत हुए थे और वह Punjab के Ludhiana और Patiala Range में बतौर DIG अपनी सेवाएं भी दे चुके हैं।
Punjab News, Retired, IPS officer, Jitendra Singh Aulakh, will be, new chairman, PPSC
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.