https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–521923
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़ः Punjab News: 75वें ‘Republic Day’ के खास मौके पर हर साल वीरता पुरस्कारों की घोषणा की जाती है इस बार भी इसका ऐलान कर दिया गया है। बता दें कि पंजाब Police के 25 मुलाजिम व अफसरों को Central government द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसमें 8 Police मुलाजिमों को गैलेंट्री अवॉर्ड, जबकि दो अधिकारियों को President Medal व 15 को मेरिटोरियस सेवाओं के पदक से सम्मानित किया जाएगा।
मिली जानकारी के अनुसार 26 January को सम्मानित होने वाले police officers में गायक Sidhu Moosewala murder case में शामिल गैंगस्टरों का encounter करने वाले 5 अफसर भी शामिल हैं। इनमें anti gangster task Force के DSP Vikram Brar को चौथी बार राष्ट्रपति मेडल से सम्मानित किया जाएगा।
25 मुलाजिम व officers को केंद्र सरकार द्वारा बेहतरीन सेवाओं के लिए सम्मानित किया जाएगा। इसमें 8 पुलिस मुलाजिमों को गैलेंट्री अवॉर्ड, जबकि 2 officers को President Medal व 15 को मेरिटोरियस सेवाओं के पदक से सम्मानित किया जाएगा।
इस मौके पर पंजाब DGP Gaurav Yadav ने इन सभी police officers को बधाई दी। उन्होंने कहा कि अन्य पुलिस मुलाजिमों के लिए यह प्रेरणा से कम नहीं हैं। पंजाब police राज्य की सुरक्षा के लिए पूरी तरह से सक्षम है।
जिक्रयोग्य है कि इन अफसरों को पिछले साल Moosewala murder case के आरोपियों में शामिल मन्नू व रूपा के एनकाउंटर के लिए भी उन्हें सम्मानित किया गया था।
Big News, Two police, officers, who encountered, the gangsters, who, killed, Sidhu Moosewala, will get, President’s, Medal.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.