https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी ब्यूरो, चंडीगढ़: Punjab Government की ओर से प्रवासी पंजाबी भारतीयों के साथ आज Dharkalan Tehsil में पड़ते Chamrod पतन (Mini Goa) में विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इसमें Punjab के Chief Minister Bhagwant Singh Mann भी शामिल होंगे।
बताया जा रहा है कि इस साल का ये पहला मिलनी समागम है और 25 दिनों में Punjab Government कुल ऐसे 4 कार्यक्रम आयोजित करने वाली है। वहीं, NRI की शिकायतों का निपटारा करने के साथ सरकार उन्हें investment के लिए भी रिझाएगी।
Chief Minister Mann ने अपने x पर Tweet किया है कि आज से हम Punjab में प्रवासी पंजाबियों के लिए NRI मिलनी शुरू करने जा रहे है जिसमें NRI के मामलों और शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। पहली NRI मिलनी हमने Pathankot के Chamrod (Mini Goa) में इस कारण रखी है तांकि जो बाहर रहते पंजाबियों को रंगले Punjab के कुछ अलग रंग भी दिखाए जाएं साथ ही उन्होंने लिखा पेके घर Punjab द्वारा सारे NRIs को “जी आया नूं”। बता दें कि आज होने वाले कार्यक्रम में Pathankot, Amritsar, Gurdaspur और Hoshiarpur जिलों से संबंधित अप्रवासी पंजाबी भी भाग ले सकेंगे।
गौरतलब है कि इस कार्यक्रम में CM Bhagwant Maan तकरीबन 12 बजे यहां पहुंच जाएंगे और Punjab Government शिकायतें सुन उनका हल भी निकालेगी। Punjab Government NRI को Punjab की tourist industry में invest करने के लिए प्रोत्साहित करने वाली है। यही कारण है कि इस कार्यक्रम को Pathankot के करीब Mini Goa कहे जाने वाले Ranjit Sagar Dam की झील के किनारे रखा गया है।
जिक्रयोग्य है कि Mini Goa में Punjab ही नहीं बल्कि दूसरे राज्यों से भी पर्यटक power paragliding और zip line drive का लुत्फ Dharkalaan की पहाड़ियों में adventure का मजा, Ranjit Sagar की झील में boating, bike riding का आनंद लेने के लिए आते हैं।
NRI, meeting, program, in Punjab’s, “Mini Goa”, today, CM Mann, will inaugurate
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.