https://fb.watch/pC4QilDh6T/?mibextid=Nif5oz
IELTS 5 Bands के साथ Canada जाने के लिए इन नंबरों पर Call करें। 0181–5044888, 0172–52192
बुलंद केसरी न्यूज, जालंधरः Crime News: नशे के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत जालंधर कमिश्नरेट पुलिस को उस वक्त बड़ी सफलता हाथ लगी जब पुलिस ने कार्रवाई करते हुए Terrorist Lakhbir Singh Landa Harike के एंटी चलने वाले गैंगस्टर को उसके 3 गुर्गों के साथ गिरफ्तार किया।
Police ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से Police ने 3 पिस्तौल व 14 जिंदा कारतूस बरामद किया हैं। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पकड़े गए आरोपी की पहचान जसप्रीत सिंह हरिके निवासी गांव हरिके, तरन-तारन के रूप में हुई है।
इस संबंधी जानकारी देते हुए CIA स्टाफ Incharge Surinder Singh Kamboj ने बताया कि आरोपी जस्सा Pakistani तस्करों के लिंक में था और ड्रोन के जरिए सरहद से पार अवैध हथियारों की तस्करी करते थे और जिसके बाद पूरे Punjab में इसकी सप्लाई देते थे। जिन्हें गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। Incharge Surinder Singh Kamboj ने बताया कि पुलिस जल्द ही आरोपियों को court में पेश कर रिमांड हासिल करेगी।
पुलिस जांच में सामने आया है कि प्राथमिक जस्सा आंतकी Landa के एंटी चलता है तथां लंडा, जस्सा के लोगों पर कई बार जानलेवा हमला भी करवा चुका है। जस्सा ने माना कि ठेकेदारी के विवाद के बाद दोनों एक दूसरे से कभी नहीं मिले। वहीं Lakhbir Singh Landa के टारगेट पर भी जस्सा है।
जस्सा ने माना कि वह पहले लखबीर के साथ ही चलता था। लखबीर और जस्सा दोनों गांव हरिके में मछली का तालाब चलाते थे। जिसकी कमाई को लेकर दोनों के बीच विवाद हुआ था। जिसके बाद दोनों एक दूसरे के एंटी चलने लगे।
जांच में पता ला है कि Punjab में Jassa के खिलाफ 15 से ज्यादा आर्म्स एक्ट, NDPS एक्ट, गैर कानूनी गतिविधि, हत्या की कोशिश सहित अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। Police सभी केसों का रिकॉर्ड खंगाल रही है।
Crime News, Big success, Punjab Police, gangster, Jassa, who ordered ,weapons, from Pakistan, through drone, arrested, along, with 3 henchmen.
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.