बुलंद केसरी ब्यूरो, नई दिल्लीः चंडीगढ़ में हुए मेयर चुनावों को लेकर सुप्रीमकोर्ट का बड़ा फैसला आया है, जिसके तहत सुप्रीमकोर्ट ने आप आदमी पार्टी के उम्मीदवार को विजेता घोषित कर दिया है। वहीं चुनावों के दौरान निर्वाचन अधिकारी को दोषी करार दिया है। मंगलवार को आए सुप्रीम कोर्ट के फैसले में कोर्ट ने चंडीगढ़ मेयर चुनाव को लेकर बड़ा फैसला सुनाते हुए आप व कांग्रेस महागठबंधन के उम्मीदवार कुलदीप कुमार को चंडीगढ़ का मेयर घोषित कर दिया है जिससे आप व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर आम देखी जा सकती है तथा सीनियर व जूनियर लीडरशिप वर्कर एक दूसरे को बधाई दे रहे है।
इस संबंधी मिली जानकारी के अनुसार Chief Justice DY Chandrachud तथा न्यायमूर्ति जे बी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि चंडीगढ़ महापौर चुनाव में चुनाव अधिकारी अनिल मसीह द्वारा ‘चिह्नित’ किए गए सभी आठ मतपत्र आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार के पक्ष में हैं।
Supreme Cour ने सोमवार को इस मामले में Punjab Government की उस याचिका को भी अनुमति देने का संकेत दिया, जिसमें बदली हुई परिस्थितियों के मद्देनजर नए सिरे से मतदान के बजाय मतों की दोबारा गिनती की अनुमति देने की गुहार लगाई गई थी। पीठ ने गत 30 जनवरी को हुई मतों की गिनती के दौरान returning officer द्वारा मतपत्रों पर निशान लगाने के मामले में सुनवाई करते हुए कहा था कि चुनावी लोकतंत्र में हस्तक्षेप करना सबसे गंभीर बात है और इसके लिए मुकदमा चलाया जाना चाहिए।
कोर्ट ने आज सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने यह फैसला सुनाया। returning officer शो कॉज नोटिस जारी किया गया है और लीगल एक्शन की बात सामने आ रही है। आप ने इसे इतिहासिक फैसला बताया साथ ही कहा कि यह जहां खुशी कि बात है वही चिंता का विषय है कि इस छोटे से चुनाव में इस प्रकार गड़बड़ी की गई है, वही लोकसभा चुनाव में क्या होगा। उधर आप कांग्रेस पार्षद जश्न मना रहे है। इस दौरान मुख्यमंत्री पँजाब भगवंत मान ने इस फैसले को सच्चाई की जीत बताया है।
वहीं सुनवाई के दौरान पीठ ने चुनाव अधिकारी मसीह से भी पूछा कि उन्होंने मतपत्रों को विकृत क्यों किया। Supreme Court ने election officer से कहा, ‘Video से यह पूरी तरह स्पष्ट है कि आप कुछ मतपत्रों को देखते हैं। ऊपर या नीचे क्रॉस का निशान लगाते हैं।’
यह बहुत स्पष्ट है कि आप कुछ मतपत्रों पर cross का निशान लगा रहे हैं। आपने कुछ मतपत्रों पर cross का निशान लगाया है या नहीं।’ इस पर अधिकारी ने कहा, Aam Aadmi Party पार्षद इतना शोर मचा रहे थे- कैमरा! कैमरा! कैमरा! इसलिए मैं उधर देख रहा हूं कि वे किस कैमरे की बात कर रहे हैं। मतदान के बाद मुझे मतपत्रों पर संकेत लगाना पड़ा।’
जिक्रयोग्य है कि गौरतलब हैं कि चुनाव में BJP candidate मनोज सोनकर को कुलदीप कुमार को मिले 12 मतों के मुकाबले 16 मतों हासिल करने के बाद mayor पद पर निर्वाचित घोषित किया गया था। मतों की गिनती के दौरान चुनाव अधिकारी ने AAP-Congress alliance उम्मीदवार को मिले आठ मतों को अवैध करार देते हुए खारिज कर दिया था।
Big News, Supreme, Court declared, AAP mayor, the winner, election, officer, found, guilty, read ,what the, Supreme, Court said
Disclaimer:Buland Kesari receives the above news from social media. We do not officially confirm any news. If anyone has an objection to any news or wants to put his side in any news, then he can contact us on +91-98880-00404.